Android Pie 9 को कैसे इंस्टॉल करें, क्या हैं इसके फीचर्स

|

आखिरकार लंबे इंतजार के बाद गूगल परिवार के अगले सदस्य यानि एंड्रॉयड ओपरेटिंग सिस्टम के लेटेस्ट वर्जन को जारी कर दिया गया है। गूगल ने एंड्रॉयड 9.0 वर्जन को एंड्रॉयड pie नाम दिया है। गूगल के पिक्सल स्मार्टफोन्स जैसे पिक्सल एसएल, पिक्सल 2, पिक्सल एसएल 2 पर इसकी अपडेट भी मिलनी शुरू हो चुकी है। अब बहुत जल्द ही बाकी एंड्रॉयड फोन्स पर इस अपडेट मिल जाएगी।

Android Pie 9 को कैसे इंस्टॉल करें, क्या हैं इसके फीचर्स

गूगल ने इसमे किया बदलाव

इसको इस्तेमाल करने के बाद यूजर्स को स्मार्टफोन चलाने का नया अनुभव मिलेगा क्योंकि गूगल ने अपनी पिछली सारी खामियों को दूर करते हुए इसका निर्माण किया है। अपने पुराने ओरियो वर्जन के बाद pie को गूगल ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर फोकस रखते हुए बनाया किया है। इस अपडेट का साइज़ 1 जीबी से 1.2 जीबी तक है। हालांकि अगर आपके फोन में पहले से ही एंड्रॉयड pie का बीटा है तो सिर्फ 50MB में ही आपको अपडेट मिल जाएगा।

एंड्रॉयड PIE के फीचर्स

1) पुराने वर्जन की तुलना में PIE में बहुत सारी खूबियां हैं, जैसे पहले एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में गेस्ट नेविगेशन बटन स्क्रीन पर काफी जगह लेते थे, लेकिन अब जब तक आप फोन के नीचे वाले हिस्से पर टच नहीं करेंगे तो बटन नहीं दिखाई देंगे।

2) स्मार्टफोन की स्क्रीन राइट साइड टॉप में दिखाई देने वाला टाइम अब आपको स्क्रीन के लेफ्ट हिस्से में टॉप पर दिखाई देगा।

3) अब नोटिफिकेशन के ज़रिए ही आप गूगल मैसेजिंग ऐप्स का स्मार्ट रिप्लाई कर सकेंगे। साथ ही आपको नोटिफिकेशन में ही वीडियो, फोटोज आदि देिखाई देंगी।

4) नए ओपरेटिंग सिस्टम में एक खास फीचर दिया गया है जो पता करेगा कि आप सबसे ज्यादा किस ऐप का इस्तेमाल करते हैं और फिर उसी हिसाब से पाई आपके स्मार्टफोन को मैनेज करना शुरु कर देगा।

5) इसके अलावा ज्यादा सिक्योरिटी की सुविधा होगी और बैटरी बचाने के लिए एंड्रॉयड पाई ज्यादा तेजी से काम करेगा।

चलिए अब जानते हैं कि अगर आपके पास गूगल पिक्सल स्मार्टफोन हैं तो इसे इंस्टॉल कैसे करें-

पहला तरीका

सबसे पहले आप अपने गूगल पिक्सल स्मार्टफोन्स में इसका OTA डाउनलोड करें। अपडेट पाने के लिए आप यूज़र सिस्टम>सिस्टम अपडेट> चेक अपडेट पर जाकर चेक कर सकते हैं। अपडेट मिलने के बाद आप इसे अपने फोन में डाउनलोड कर सकते हैं।

दूसरा तरीका

अगर आप OTA पाने तक का इंतज़ार नहीं कर सकते हैं, तो दूसरा तरीका भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए आपको अपने डिवाइस को USB की मदद से कम्प्यूटर के साथ कनेक्ट करना होगा। फिर आपको सिस्टम पर एंड्रॉयड SDK को ADB और फास्टबूट कमांड सपोर्ट के साथ इंस्टॉल करना होगा। इसके अलावा 7zip सॉफ्टफेयर को भी इंस्टॉल करना होगा। फिर आप बूटलोडर को अनलॉक कर सकते हैं।

बूटलोडर को अनलॉक कैसे करें-

1. अबाउट फोन पर जाकर डेवेलेपर ऑप्शन को इनेबल कीजिए फिर बिल्ड नंबर पर टैप और इसके बाद आपको एक पॉप अप मिलेगा जिसपर लिखा होगा अब आप एक डेवेलपर हैं।

2. डेवेलपर ऑप्शन में USB डिबगिंग और OEM अनलॉक को ऐनेबल करें।

3. USB केबल से अपने पिक्सल स्मार्टफोन और पीसी को कनेक्ट करें और इसमें कमांड विंडो ओपन करें।

4. अब पिक्सल डिवाइस को बूटलोडर मोड में बूट करें और ये कमांड होगी ADB रीबूट बूटलोडर।

5. फिर फास्टबूट फ्लशिंग अनलॉक कमांड दें।

6. इसके बाद पॉप अप होगी एक कंफर्मेशन स्क्रीन, अब अनलॉकिंग प्रोसेस शुरु करने के लिए YES और पावर बटन को हाईलाइट करने के लिए वॉल्यूम अप प्रेस करें।

7. एक बार अनलॉक हो जाए तो आपका डिवाइस बूटलो़डर मोड में रीबूट हो जाएगा। प्रोसेसे खत्म करने के लिए फास्टरीबूट करें। और ऐसा करने से नया ओएस एंड्रॉयड पाई आपके फोन में होगा।

नोट- दूसरा तरीका सावधानीपूर्वक इस्तेमाल करें नहीं तो, फोन भी खराब हो सकता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Google has named the Android 9.0 version as the Android pie. Google's pixel smartphones such as pixel SL, pixel 2, pixel SL2 have also started getting updates. Now the rest will be available on the rest of Android phones. The size of this update is from 1 GB to 1.2 GB.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X