कैसे इंस्‍टॉल करें फ्री विंडो 10, जानिए कुछ आसान स्‍टेप्‍स

|

माइक्रोसॉफ्ट का नया विंडो 10 ओएस भारत के अलावा कई दूसरे देशों में अपग्रेड के लिए उपलब्‍ध हैं। 29 जुलाई को माइक्रोसॉफ्ट ने इसे लांच किया था। नए विंडो 10 में ढेरों बदलाव किए गए हैं जैसे इसे टैबलेट, स्‍मार्टफोन के अलावा एक्‍सबॉक्‍स में भी प्रयोग किया जा सकता है। नए विंडो 10 को 7 अलग-अलग वर्जनों में उतारा गया गया है जिसे यूजर अपने काम के हिसाब से इंस्‍टॉल कर सकता है।

<strong>स्‍मार्टफोन खरीदने से पहले इन 5 बातों का रखें ध्‍यान</strong>स्‍मार्टफोन खरीदने से पहले इन 5 बातों का रखें ध्‍यान

हम आपको बता दें अगर आपके पीसी या फिर लैपटॉप में विंडो 10 ओल्‍ज वर्जन इंस्‍टॉल है तो नया वर्जन फ्री इंस्‍टॉल कर सकते हैं। आईए जानते हैं कैसे इंस्‍टॉल करें अपने पीसी में विंडो 10,

पहली स्‍टेप

पहली स्‍टेप

सबसे पहले अपने पीसी के राइट साइड में दिए गए आइकॉन में क्‍लिक करके देखिए आपके पास विंडो 10 अपग्रेड आया है या नहीं। 

सेकेंड स्‍टेप

सेकेंड स्‍टेप

आपके सामने स्‍क्रीन में दो ऑप्‍शन आएंगे जिसमें से अपग्रेड योर पीसी पर टिक कर दें। 

तीसरी स्‍टेप

तीसरी स्‍टेप

नेक्‍ट बटन क्‍लिक करने पर आपके पीसी में विंडो 10 डाउनलोड होने लगेगा। 

चौथी स्‍टेप
 

चौथी स्‍टेप

इसके बाद ऑटोमेटिक टूल आपके पीसी को चेक करेगा कि उसमें विंडो 10 कंपटेबल है या नहीं। 

पांचवी स्‍टेप

पांचवी स्‍टेप

चेक करने के बाद टूल अापके पीसी में मिसिंग फाइल इंस्‍टॉल करेगा। 

छटवीं स्‍टेप

छटवीं स्‍टेप

अब अगली स्‍टेप में विंडो इंस्‍टॉलर आपके पीसी में विंडो इंस्‍टॉल करेगा। 

सातवीं स्‍टेप

सातवीं स्‍टेप

अब विंडो इंस्‍टॉलर पीसी को चेक करेगा। 

आठवीं स्‍टेप

आठवीं स्‍टेप

अब आपको विंडो के कुछ नियम व शर्ते माननी होगी इसके लिए एक्‍सेप्‍ट ऑप्‍शन पर क्‍लिक कर दीजिए। 

नवीं स्‍टेप

नवीं स्‍टेप

इंस्‍टॉल पीसी को आखिरी बार चेक करेगा कि कहीं कोई और फाइल तो आपके पीसी में मिसिंग नहीं है।

दसवीं स्‍टेप

दसवीं स्‍टेप

इसके बाद आपके पीसी में फाइनल इंस्‍टॉल करने के ऑप्‍शन आएंगे। 

ग्‍यारवीं स्‍टेप

ग्‍यारवीं स्‍टेप

अगली स्‍टेप में आपको ये सलेक्‍ट करना होगा कि पूरानी फाइलें पीसी में ही रखना चाहते हैं या फिर सबकुछ डिलीट करना चाहते हैं। इस ऑप्‍शन को सलेक्‍ट करने के बाद नेक्‍ट बटन पर क्‍लिक करके आप अपने पीसी में विंडो 10 अपग्रेड कर सकते हैं। 

 
English summary
Windows 10 is finally here, Microsoft has started rolling out its new operating system to users in 190 countries across the world. Nearly everyone can register and get their free upgrades, but the company has planned to release its new Windows 10 in waves, not everyone can get it right away.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X