कैसे करें अपनी ब्राउजिंग हिस्‍ट्री को प्राइवेट ?

By Rahul
|

जब भी आप इंटरनेट पर ब्राउजिंग करते हैं तो उसकी हिस्‍ट्री बैक में आपके पीसी और लैपटॉप में सेव होती रहती है। ऐसे में कई जरूरी जानकारी भी हिस्‍ट्री में सेव हो जाती है वैसे तो बैक में आपके द्वारा ब्राउज किया गया हर पेज सेव होना अच्‍छा है क्‍योंकि दोबारा उस पेज को ओपेन करने में आपको परेशानी नहीं होगी लेकिन अगर आप‍ किसी दूसरे के पीसी या भी लैपटॉप में ब्राउजिंग कर रहे हैं तो ये हिस्‍ट्री आपके लिए खतरनाक भी हो सकती है क्‍योंकि अगला व्‍यक्ति इसकी मदद से आपका डेटा चुरा सकता है।

इसके लिए आप चाहें तो जब भी किसी दूसरे के पीसी या फिर लैपटॉप में ब्राउजिंग करें तो प्राइवेट ब्राउजिंग ऑप्‍शन चूज करें। इससे आपके द्वारा इंटरनेट पर किया गया हर काम प्राइवेट ही रहेगा यानी उसकी हिस्‍ट्री सेव नहीं होगी।

कैसे करें प्राइवेट ब्राउजिंग

1

1

गूगल क्रोम में प्राइवेट मोड यूज़ करने के लिए सबसे पहले साइड में दिए गए सेटिंग आइकॉन में क्‍ल‍िक करें।

2

2

सेटिंग आईकॉन में जाने के बाद New incognito window ऑप्‍शन पर क्लिक करें।

3

3

New incognito window पर क्ल्कि करते ही आपके पीसी में एक नया विंडो ओपेन हो जाएगा जिसमें आप प्राइवेट ब्राउजिंग कर सकते है। इस विंडो में ब्राउज किय गया कोई भी डेटा पीसी में सेव नहीं होगा।

4
 

4

इसी तरह मोजिला में प्राइवेट ब्राउजिंग करने के लिए सेटिंग ऑप्‍शन में जाकर New private mode ऑप्‍शन में क्‍लिक करें।

5

5

ओपेरा में प्राइवेट ब्रा‍उजिंग करने के लिए लेफ्ट साइड में दिए गए ओपेरा आइकॉन पर क्लिक करें और उसमें दिए गए New private window ऑप्‍शन सलेक्‍ट करके प्राइवेट बाउजिंग कर सकते हैं।

 

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X