फेसबुक मैसेंजर पर नहीं है लॉग आउट ऑप्शन, जानिए कैसे करें लॉग आउट..!

By Agrahi
|

फेसबुक की मैसेंजर एप काफी प्रचलित है। इस एप पर यूजर लॉग इन कर फेसबुक में अपने फ्रेंड्स के साथ चैट कर सकते हैं। लेकिन यदि आपने इसे यूज किया है तो इस एप में लॉग आउट करना आपको थोड़ा मुश्किल लग सकता है।

 

जानिए स्मार्टफोन में कैसे लिख सकते हैं हिंदी..!!जानिए स्मार्टफोन में कैसे लिख सकते हैं हिंदी..!!

इसक एक सीधा कारण है कि फेसबुक मैसेंजर एप में फेसबुक की तरह कोई लॉगआउट का विकल्प नहीं दिया गया है। जो कि मैसेंजर यूजर के लिए एक समस्या बन सकती है।

फेसबुक यूज करते हैं, लेकिन क्या जानते हैं ये सीक्रेट फीचर्स..!!फेसबुक यूज करते हैं, लेकिन क्या जानते हैं ये सीक्रेट फीचर्स..!!

लेकिन आपको परेशान होने की जरुरत नहीं हम आपको बता रहे हैं कि फेसबुक मैसेंजर आप कैसे लॉगआउट कर सकते हो।

फेसबुक मैसेंजर में लॉगआउट..!

फेसबुक मैसेंजर में लॉगआउट..!

फेसबुक मैसेंजर में लॉगआउट का विकल्प नहीं दिया गया है। जिस कारण मैसेंजर युजर्स को इससे लॉगआउट करने में परेशानी हो सकती है। यदि आप अपने फोन से इस एप को डिलीट भी कर दें तो भी आप मैसेंजर में लॉग इन ही रहेंगे। आइए इस समस्या को हल करते हैं:-

सेटिंग्स

सेटिंग्स

फेसबुक मैसेंजर से लॉगआउट करने के लिए आपको सबसे पहले फोन की सेटिंग्स में जाना होगा।

एप्स चुनें
 

एप्स चुनें

इसके बाद सेटिंग्स में जाकर एप्स के विकल्प को चुनें।

फेसबुक मैसेंजर एप

फेसबुक मैसेंजर एप

एप्स में जाकर आपको फेसबुक मैसेंजर एप पर क्लिक करना होगा।

मैसेंजर में क्लियर डाटा

मैसेंजर में क्लियर डाटा

अब यहाँ आपको क्लियर डाटा का एक विकल्प दिखाई देगा।

ओएस मार्शमेलो

ओएस मार्शमेलो

मार्शमेलो में यह थोड़ा अलग हो सकता है। क्लियर डाटा के लिए आपको स्क्रोल डाउन करना हो सकता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
facebook has an app facebook messenger for facebook users. facebook users can chat through this app without logging in on facebook. But it is not easy to log out on facebook messenger.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X