बेकार पड़ी बोतल से कैसे बनाएं फोन स्टैंड

By Agrahi
|

घर पर या बाहर जब भी हम फोन चार्ज करते हैं तो फोन रखने के लिए उसके आस-पास जगह देखते हैं। जगह हो तो ठीक वरना कई लोग फोन को नीचे भी रख देते हैं। कभी चार्जर के ऊपर अटका कर या कभी कहीं और रख देते हैं। ऐसे में फोन के गिरने का खतरा बना रहता है। यदि फोन गिर जाए तो फोन और चार्जर दोनों ही ख़राब हो सकते हैं।

तो इसलिए जल्दी खत्म होता है आपका डाटा!तो इसलिए जल्दी खत्म होता है आपका डाटा!

लेकिन आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है। आप घर पर रखी प्लास्टिक बोतल से खूबसूरत सा फोन स्टैंड बना सकते हैं। जिमें आप फोन चार्जिंग के दौरान रख कर कहीं भी घूम सकते हैं। आपको फोन की देखभाल के लिए सॉकेट के बगल में चिपकने की जरुरत नहीं पड़ेगी। तो आइए देखते हैं कैसे होगा ये कमाल।

आपके व्हाट्सएप ग्रुप में भी पक्का होंगे ये 10 कैरेक्टर्स!आपके व्हाट्सएप ग्रुप में भी पक्का होंगे ये 10 कैरेक्टर्स!

#1

#1

बोतल पर पेन्सिल से निशान बनाएं। अब इस बोतल को दी हुए आकार में कुछ इस तरह से काट लें।

#2

#2

बोतल के बैक साइड में दी कट को अपने चार्जर से बड़ा रखें, जिससे वह उसमें फिट हो सके।

#3

#3

बोतल को कट करने के बाद, उसके किनारों को सैंडपेपर से स्मूथ कर लें।

#4

#4

आप इस स्टैंड को जिस भी तरह के डिजाईन से सजाना चाहें, सजा सकते हैं। इसके लिए आप घर पर ही रखें एक्स्ट्रा फैब्रिक या पैकिंग पेपर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

#5

#5

अपनी बोतल पर चारों ओर ग्लू लगा दें। जिससे डिजाईन आसानी से चिपक सके।

#6

#6

अब अपना पसंद किया हुआ डिजाईन बोतल पर लगा दें।

#7

#7

बोतल के तले को खाली न छोडें, तले पर भी डिजाईन डिजाईन लगा दें।

#8

#8

देखिए आपका शानदार और आकर्षक फ़ोन चार्जिंग स्टैंड तैयार है।

#9

#9

अब आप इसे फोन चार्जिंग के लिए इस्तेमाल कर पाएंगे, और आपका फोन भी एकदम सेफ रहेगा।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
How to make an attractive phone stand with a waste plastic bottle. For more go to hindi.gizbot.com

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X