फोन स्‍क्रीन में फोल्‍डर बनाकर ऐप आसानी से मैनेज कर सकते हैं

By Rahul
|

फोन की स्‍क्रीन में ढेरों एप कभी-कभी उलझन में डाल देती है, कहां कौन सी ऐप है समझ में नहीं आता। ऐसे में फोल्‍डर बनाकर उसमें ऐप रखने से ये समस्‍याा सुलझाई जा सकती है। इसके लिए कुछ खास नहीं करना बस आपको कुछ स्‍टेप्‍स फॉलो करनी होगी।

पढ़ें: WhatsApp और Facebook पर रिकॉर्ड करें अपने वीडियो कॉल

वैसे इसके लिए कोई एप वगैरह इंस्‍टॉल करने की जरूरत नहीं, कोई भी एंड्रायड फोन हो ये तरीका सब में काम करता है।

फोन स्‍क्रीन में फोल्‍डर बनाकर ऐप आसानी से मैनेज कर सकते हैं

फोन की स्‍क्रीन में फोल्‍डर बनाने के लिए किसी भी एप आइकॉन को ड्रैग करके दूसरे एप आइकॉन के ऊपर रख दीजिए ऑटोमेटिक फोल्‍डर बन जाएगा।

फोन स्‍क्रीन में फोल्‍डर बनाकर ऐप आसानी से मैनेज कर सकते हैं

फोल्‍डर बन जाने के बाद उसमें जो भी एप रखना चाहते हैं इसी तरह से ड्रैग-ड्रॉप करके रख सकते हैं।

फोन स्‍क्रीन में फोल्‍डर बनाकर ऐप आसानी से मैनेज कर सकते हैं

फोल्‍डर का नाम भी रख सकते हैं ताकि एक ही कैटेगिरी की एप आसानी से सर्च की जा सकें।

 
Best Mobiles in India

English summary
if you have so many apps on your smartphone and you want to manage then create a folder on your phone screen and put apps according to a category.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X