ऐसे बनाएं होममेड वैक्यूम क्लीनर

महंगे वैक्‍यूम क्‍लीनर आपकी पॉकेट में भारी पड़ते हैं तो घर में ही अपना वैक्‍यूम क्‍लीनर बना डालिए। कैसे बनाए तो इसके देखिए नीचे दी गई स्‍टेप्‍स

By Agrahi
|

साफ़ सफाई का ध्यान तो हर कोई रखता है। लेकिन कई घरों में यह एक बड़ी मुसीबत होती है। खासकर जहां बच्चे हों या फिर पेट्स हों। ऐसे घरों में सामान हर समय बिखरा होता है।

 

अब न ही बच्चों को कुछ कहा जा सकता है न ही पेट्स को समझाया जा सकता है। इसलिए अच्छा है कि आप एक वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल करें, इससे आपको ज्यादा परेशानी भी नहीं होगी और घर की सफाई भी हो जाएगी।

 

पढ़ें: घर पर कैसे बनाएं ये काम का फ़्लैशलाइट (टॉर्च)?

ऐसे बनाएं होममेड वैक्यूम क्लीनर

हम आपको मार्केट से महंगा वैक्यूम क्लीनर लाने के लिए नहीं बोल रहे हैं। बल्कि बता रहे हैं कि कैसे आप घर बैठे अपने लिए एक वैक्यूम क्लीनर तैयार कर सकते हैं। आईए देखते हैं इसके लिए आपको क्या चीजें चाहिए और यह कैसे बनाते हैं।

ये चाहिए सामान

पढ़ें: घर पर झटपट बनाएं ये ठंडा-कूल पानी देने वाला कूलर

1- खाली कंटेनर, 12v DC फैन, कटर, पॉवर जैक सॉकेट, स्टील वायर, नेट का कपड़ा, 42mm के दो व्हील
सबसे पहले एक खली कंटेनर लें। अब इस फैन को कंटेनर के कवर में रखकर आउटलाइन कर कर लें।

2- अब कटर की मदद से कंटेनर के कवर में लगे निशान को देखते हुए फैन की शेप काट लें। ध्यान रहे कि आप फैन के पेंच की जगह को भी मार्क करें।

3- इसके बाद पेंच के मार्क पर भी छेद कर दें, और अपने फैन को इस कंटेनर के कवर में फिक्स कर दें।

4- अब पॉवर जैक सॉकेट लें, और फैन की वायर को इससे फिक्स कर दें। इसके बाद इस सॉकेट को कंटेनर के कवर में लगा दें।

5- अब एक स्टील वायर को लें, और कंटेनर की चौड़ाई को (अंदर की ओर से) नापते हुए उसे चौकोर आकर में मोड़ लें। वायर के दोनों छोर को साथ में मिला दें।

6- इसके बाद एक नेट के टुकड़े को लें और स्टील वायर में चिपका दें। इस स्टील वायर नेट को कंटेनर के अंदर फिक्स करें।

7- एक पेन की खली रिफिल को लें, उस पर एक आलपिन लगा दें। कंटेनर ने दोनों ओर साइड में छेद करें।

42mm के दो व्हील को रिफिल की मदद से कंटेनर में किए हुए छेद पर फिक्स कर दें।

8- एक वॉश बेसिन पाइप लें और कंटेनर के सामने की और उसी के साइज़ का गोल शेप काट लें, और पाइप को इसमें लगा दें। इसके बाद कंटेनर के कवर से इसे बंद कर दें।

9- आपका वैक्यूम क्लीनर तैयार है, अब आप इसे टेस्ट कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
How to make homemade vacuum cleaner. Read more detail in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X