घर बैठे शैम्पू बोतल से फोन के लिए बनाएं ये कूल कवर!

By Agrahi
|

स्मार्टफोन हमारे लिए बेहद जरुरी है। आज मीलों की दूरी को स्मार्टफोन पल भर में ख़त्म कर देता है। कॉल हो या वीडियो कॉल, फोटो खींचनी हो या फिर चैटिंग करनी हो इन सभी के लिए स्मार्टफोन सबसे हैंडी डिवाइस है। साथ ही मल्टीटास्किंग भी है। लेकिन यदि इस प्यारे से फोन में एक भी खंरोच आ जाए तो?

 

भिखारी के पास iPhone को देख बौरा गए लोगभिखारी के पास iPhone को देख बौरा गए लोग

स्मार्टफोन जितना जरुरी है उससे जरुरी है उसका ध्यान रखना। स्मार्टफोन के देखभाल के लिए हम पर एक केस या कवर लगा सकते हैं। लेकिन फोन कवर के लिए 300-400 रुपए खर्चने होंगे। अरे आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है क्योंकि हम आज आपको बताएंगे फ्री में फोन कवर बनाने का तरीका वो घर बैठे।

धमाका: 2,999 रुपए में इंटेक्स ने पेश किया नया स्मार्टफोनधमाका: 2,999 रुपए में इंटेक्स ने पेश किया नया स्मार्टफोन

#1

#1

फोन कवर के लिए अब आपको 400-500 रुएप्य खर्चने की जरुरत नहीं है। आप घर बैठे अपने फोन के लिए कवर बना सकते हैं वो भी फ्री।

#2

#2

फोन कवर बनाने के लिए आपको एक शैम्पू की बोतल चाहिए, जो कुछ इस प्रकार होगी।

#3

#3

शैम्पू की बोतल का एक भाग आप इस तरह काट लें। कट करने के लिए आप कटर का प्रयोग कर सकते हैं।

#4
 

#4

अब काटे हुए भाग में इस तरह फोन रख एक लाइन ड्रा कर लें, जो कि आपके फोन का शेप होगा।

#5

#5

अब लाइन जो ड्रा की है उसे देख कर थोडा सा गैप कर्व के लिए छोड़ कर एक्स्ट्रा कट कर लें।

#6

#6

जितना आपकी फोन की मोटाई है उतना ही मोटा एक कार्ड बोर्ड लें। अब इस कार्ड बोर्ड को बिलकुल फोन के साइज़ जितना कट कर लें।

#7

#7

अब कट किए हुए बोतल के पार्ट में कार्ड बोर्ड को फिट करें। लाइटर या जली हुई मोमबत्ती से बोतल के पीस को गलाते हुए उसे फोन शेप दें।

#8

#8

देखिए आपका फोन कवर तैयार है। अब अपने फोन को इसमें रख कर सेफ रखें।

#9

यहाँ आप इसका पूरा वीडियो देख सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
It is very hurting if your phone gets a scratch or something. keep it safe with phone cover. How to make smartphone cover with a shampoo bottle.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X