कहीं कोई और भी तो नहीं चला रहा है आपके नाम पर सिम कार्ड, यूँ करें पता

|

आजकल दुनियाभर में फ्रॉड काफी ज्यादा बढ़ गए है और आधार कार्ड हो या कोई अन्य डॉक्यूमेंट, किसी को भी इस्तेमाल करके लोग फ्रॉड कर रहे हैं। आज लोग आधार कार्ड (Aadhaar Card) डिटेल्स को चुराकर कई गलत कामों को अंजाम भी दे रहे हैं और साथ ही सिम कार्ड भी उठा रहे हैं। अब आपके मन में यह सवाल आ रहा है कि आप यह कैसे जान सकते हैं कि आपके आधार कार्ड पर कितनी सिम कार्ड रजिस्टर्ड है।

कहीं कोई और भी तो नहीं चला रहा है आपके नाम पर सिम कार्ड, यूँ करें पता

तो इसके लिए यह आर्टिकल आपके लिए एकदम सही साबित होगा क्योंकि हमने इसमें यही बताया है कि आप किस तरीके से जान सकते हैं कि आपके नाम पर कितनी सिम कार्ड (Sim Card) उठाई गई है। तो आइए स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस में जानते हैं।

आपके आधार कार्ड पर कितनी सिम कार्ड है रजिस्टर्ड ऐसे करें पता

अगर आप भी यह जानना चाहते हैं कि आपके आधार कार्ड पर कितनी सिम कार्ड उठाई गई है, तो हमने नीचे कुछ आसान से स्टेप्स में समझाया है जिसे फॉलो करके आप जान सकते हैं और अगर कोई नंबर आपका नहीं है तो उसके खिलाफ रिपोर्ट भी कर सकते हैं।

स्टेप 1: सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में https://tafcop.dgtelecom.gov.in/ पर जाना होगा।

स्टेप 2: अब एक नया पेज ओपन होगा जहाँ पर आपको अपना वो मोबाइल नंबर डालना है जो नंबर आपका चालू है।

स्टेप 3: अपने 10 अंकों का मोबाइल नम्बर डालना है और फिर Request OTP पर क्लिक कर देना है।

कहीं कोई और भी तो नहीं चला रहा है आपके नाम पर सिम कार्ड, यूँ करें पता

स्टेप 4: अब आपको एक वन टाइम पासवर्ड (OTP) मिलेगा जिसे आपको खाली बॉक्स में इंटर कर देना है और फिर Validate पर क्लिक करना है।

स्टेप 5: इसके बाद अब सभी मोबाइल नंबर नजर आएंगे जो आपके नाम पर लिए गए है।

स्टेप 6: यदि कोई नंबर आपका नहीं है, तो आपको ऊपर Name of User में नाम डालना है और फिर This is not my के आगे टिक मार्क करके क्लिक करना है और फिर Report पर क्लिक कर देना है।

इसके बाद दूरसंचार विभाग आपकी रिपोर्ट पर एक्शन लेगा।

उम्मीद करते हैं, आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा, और आप इसको अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
How Many Sim Card On Your Aadhaar Card, Follow These Steps

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X