Airtel Xtream का इस्तेमाल नॉन-एयरटेल यूज़र्स को कैसे करें, पढ़िए और जानिए..!

|

अगर आप एयरटेल यूज़र्स नहीं है और एयरटेल एक्स्ट्रीम सर्विस का फायदा उठाना चाहते हैं तो आप इस आर्टिकल को पढ़ें। हम आपको इसके बारे में बताने जा रहे हैं कि एयरटेल यूज़र ना होने के बावजूद कैसे एयरटेल एक्सट्र्र्रीम सर्विस का फायदा उठाजा जा सकता है। दरअसल, एयरटेल कंपनी ने कुछ दिन पहले ही इस नए अपडेट का लागू किया है। GizBot ने सबसे पहले इस ख़बर के बारे में जानकारी दी थी।

Airtel Xtream का इस्तेमाल नॉन-एयरटेल यूज़र्स को कैसे करें..!

एयरटेल एक्सट्रीम का सबको मिलेगा फायदा

आपको बता दें कि एयरटेल एक्सट्रीम वेब सर्विस पहले सिर्फ एयरटेल यूज़र्स के लिए एक्सल्यूसिव थी लेकिन अब ऐसा नहीं है। अब इस सर्विस का फायदा एक नॉन एयरटेल यूज़र्स भी उठा सकते हैं। आपको बता दें कि इस सर्विस के सब्सक्रिप्शन की कीमत 49 रुपए महीने और 499 रुपए सालाना है।

एयरटेल कंपनी का कहना है कि वो अपने इस प्लेटफॉर्म में टीवी शोज़ के अलावा Zee5, Hungama Play और ErosNow के भी शोज़ और मूवीज़ को पेश करती है। इस प्लेटफॉर्म में 10,000 से अधिक फिल्मों को 13 से अधिक भाषाओं में सपोर्ट किया जाता है।

क्या और कितना कंटेंट मिलेगा

अब नॉन एयरटेल यूज़र्स Xstream का मासिक और वार्षिक प्रीमियम प्लान खरीदकर इस प्लेटफॉर्म के सभी कंटेंट बिल्कुल मुफ्त देख सकते हैं। यूज़र्स इस प्लेटफॉर्म के कंटेंट को देखने के साथ-साथ डाउनलोड भी कर सकते है और शेयर भी कर सकते हैं।

इस प्लान को खरीदने के बाद यूज़र्स एयरटेल एक्सट्रीम में मौजूद कंटेंट के साथ-साथ Zee5, ErosNow, Hungama Play, Lionsgate Play, ShemarooMe और Ultra के सभी कंटेंट को भी देख सकते हैं। इस प्लेटफॉर्म में लाइव टीवी भी सुविधा उपलब्ध है, जिसके जरिए इसमें यूज़र्स 350 से अधिक टीवी चैनल्स भी देख सकते हैं।

नॉन एयरटेल यूज़र्स प्लान कैसे एक्टिवेट करें

अब हम आपको बताते हैं कि एयरटेल एक्सट्रीम सर्विस का फायदा एक नॉन एयरटेल यूज़र्स कैसे उठा सकते हैं। आपको बता दें कि एयरटेल कंपनी अपनी प्रीपेड, पोस्टपेड, डीटीएच और ब्रॉडबैंड यूज़र्स को एक्सट्रीम सर्विस की सुविधा मुफ्त में मुहैया कराती है। हालांकि इनमें से जो एयरटेल कंपनी के प्रीपेड यूज़र्स हैं, उन्हें एक्सट्रीम सर्विस का फायदा उठाने के लिए वैसा प्लान खरीदना होता है।

अब अगर किसी प्रीपेड ग्राहक के प्लान में ये सुविधा उपलब्ध नहीं है और इस सुविधा का लाभ लेना चाहता है को उसे एयरटेल एक्सट्रीम के ऐप में जाकर 49 रुपए महीने या फिर 499 रुपए सालाना के दर से एक प्लान चुनना पड़ता है। ठीक उसी तरह नॉन एयरटेल यूज़र्स को भी Airtel Xtream App के अंदर More के विकल्प पर जाना होगा और फिर Plans & Offers वाले सेक्शन में जाकर अपने पसंदीदा प्लान को चुनना होगा। आपको बता दें कि आप इस प्रोसेस को एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ओपरेटिंग सिस्टम के डिवाइस पर कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
If you are not Airtel users and want to take advantage of Airtel Extreme service, then you read this article. We are going to tell you about how the Airtel Extreme service can be availed despite not being an Airtel user. Actually, Airtel company has implemented this new update few days ago. GizBot first gave information about this news.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X