paytm Payment Bank: अकाउंट कैसे खोलें और इसके क्या हैं फायदे

|

paytm का नाम तो सभी ने सुना होगा। पिछले एक डेढ़ सालों में पेटीएम इंडिया में बहुत फेमस हो चुका है। पहले तो पेटीएम ने ऑनलाइन ट्रांजैक्शन की सुविधा लोगों को मुहैया करवाई लेकिन आप पेटीएम लोगों को बैंकिंग की सुविधा भी दे रहा है।

पिछले साल मई में ही पेटीएम ने पेटीएम पेमेंट बैंक की सुविधा शुरू होने के बाद से यह बीटा फेज़ में था। लॉन्च के समय यूज़र सिर्फ इनवाइट आधारित सिस्टम के जरिए ही साइन अप कर सकते थे।

अब पेटीएम पेमेंट बैंक सुचारू रूप से लोगों के लिए चालू हो चुका है। SBI, HDFC, ICICI, IDBI जैसे तमाम बैंकों की तरह ही आप पेटीएम पेमेंट बैंक का भी यूज़ कर सकते हैं। इसमें आप अपने सेविंग अकाउंट खोल सकते हैं, पैसे जमा कर सकते हैं।

paytm Payment Bank: अकाउंट कैसे खोलें और इसके क्या हैं फायदे

पेटीएम में अब फिजिकल डेबिट कार्ड की सुविधा उपलब्ध करा दी है। जिसे आप किसी भी बैंक के एटीएम में जाकर यूज कर सकते हैं। अगर आप जानना चाहते हैं कि पेटीएम पेमेंट बैंक में अपना अकाउंट कैसे खोलें तो आपके लिए यह आर्टिकल पढ़ना काफी अच्छा रहेगा।

हम आपको बताएंगे कि पेटीएम पेमेंट बैंक में आप कैसे अपना अकाउंट खोल कर पैसे जमा कर सकते हैं और उसका उपयोग कर सकते हैं।

पेटीएम पेमेंट बैंक में सेविंग अकाउंट कैसे खोलें:-

* आप अपने स्मार्टफोन या iOS में पेटीएम ऐप का बिल्कुल नया वर्ज़न डाउनलोड करें ->

* ऐप खोलें -> बैंक अकाउंट पर क्लिक करें -> सभी कंडीशंस, नियम और शर्तों को ध्यान से पढ़ें-

* पढ़ने के बाद आगे की प्रक्रिया यानी प्रोसीड को टैप करें ->

* पासकोड सेट करें -> पासकोड कंफर्म करें ->

* अब आधार कार्ड और PAN कार्ड नंबर डालें और आगे बढ़ें ->

* इसके बाद अपना आपको एक नॉमिनी का नाम देना होगा या फिर आप "I don't want to add a nominee" का विकल्प भी चुन सकते हैं।

* अब आपको अपना पता डालना होगा। अगर आपने पेटीएम से खरीदारी की है, तो पहले से

स्टोर किया गया पता दिखेगा या फिर आप एक नया पता भी भर सकते हैं।

* अब अगर आप KYC ग्राहक हैं तो आपको कुछ करने की जरूरत नहीं है और आपका अकाउंट कुछ ही मिनटों में खुल जाएगा।

* अगर आप KYC ग्राहक नहीं हैं तो सभी जरूरी जानकारी मुहैया करानी होगी। इसके बाद सभी जरूरी कागजी वेरिफिकेशन पूरी करने के लिए पेटीएम का एक प्रतिनिधी आपसे कॉन्टैक्ट करके आपके द्वारा दिए गए पते पर वेरीफिकेशन करने जाएगा।

पेटीएम के फायदे :

1.

1.

सालाना 4% ब्याज मिलेगा।

2.

2.

जीरो बैलेंस से भी आप अकाउंट खुलवा सकते है।

3.

3.

ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करने पर कोई चार्ज नहीं लगेगा।

4.
 

4.

पहले दस लाख कस्टमर्स को 25000 रुपये की राशि खाते में पहुँचने पर 250 कैशबैक मिलेगा। ऐसा आप चार बार कर सकते हैं।

5.

5.

इस तरह की और भी कई सुविधाएं पेटीएम पेमेंट बैंक में हैं, लेकिन पेटीएम बैंक से आप लोन नहीं ले सकते हैं।

अगर आप हमारी इस जानकारी से संतुष्ट हैं, तो हमें कमेंट में जरूर बताएं।

 
Best Mobiles in India

English summary
The Paytm Payments Bank signup process is pretty simple. You can open an account in minutes, without having to visit the branch.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X