दिल्ली के लोग ऐसे भरें ऑनलाइन बिजली का बिल!

By Agrahi
|

दिल्ली बीएसईएस को बिजली का बिल जमा करने वाले लोग अपना बिल ऑनलाइन जमा कर सकते हैं।

 

दिल्ली जैसी जगह में जहाँ लोगों के पास खुद के लिए समय नहीं है वहां बिजली का बिल, पानी का बिल आदि चीजों के लिए वक़्त निकालना मुश्किल हो जाता है। हालांकि ये सब काम जरुरी भी हैं। ज्यादा देर होने पर आपको दंड का भुगतान भी करना होता है। ऐसे में जरुरत है तो ऑनलाइन बिजली का बिल भरने जैसे किसी समाधान की, जिससे न ही टाइम वेस्ट हो न ही पैसा और घर पर बैठे बैठे बिल भी भर दिया जाए।

बीएसईएस में बिल जमा करने के कई तरीके हैं। यहाँ ऑनलाइन बिल्ली जमा करने के लिए क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग आदि की सुविधा है। आइए आपको बताते हैं कि दिल्ली में ऑनलाइन बिजली का बिल कैसे भरा जा सकता है-

बीएसईएस

बीएसईएस

सबसे पहले बीएसईएस की वेबसाइट पर जाएं

सीए नंबर

सीए नंबर

दिए गए बॉक्स में अपना सीए नंबर( बीएसईएस अकाउंट नंबर) डालें, फिर Go बटन पर क्लिक करें

बिल

बिल

अब आप अपना करंट बिल देख पाएंगे। पे ऑप्शन पर क्लिक करें

पेमेंट के ऑप्शन
 

पेमेंट के ऑप्शन

अब आप पेमेंट के ऑप्शन देख पाएं। इसमें आपको क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग में से एक चुनना है।

पेमेंट

पेमेंट

यदि आप क्रेडिट कार्ड का ऑप्शन चुनते हैं तो आपको अपने क्रेडिट कार्ड की सभी डिटेल्स भरनी होंगी। यदि आप नेट बैंकिंग सेलेक्ट करते हैं तो आपको उस बैंक को चुनना होगा जिससे आप बिल भरना चाहते हैं। पेमेंट के बाद आपको एक ट्रांसजेक्शन रेफरेंस नंबर दिया जाएगा। आपके द्वारा किया गया भुगतान बीएसईएस के खाते में पांच दिन के अंदर आ जाएगा।

अन्य टेक न्यूज़

अन्य टेक न्यूज़

ले 1एस की रिकॉर्ड बिक्री अब भी जारी!

ये ऑनलाइन एक्टिविटीज आपको पहुंचा सकती हैं जेल!

251 रुपए के फ्रीडम फोन को खरीदने से पहले जान लें ये 7 बातें!

हिंदी गिज़बॉट

हिंदी गिज़बॉट

ऐसी अन्य न्यूज़ के लिए पढ़ें हिंदी गिज़बॉट और लाइक करें हमारा फेसबुक पेज!

 
Best Mobiles in India

English summary
Delhi is a city where people doesn't have time for their self also. In that case taking out time for billing and all is tough. All you need is online payment of these bills. Here is How to pay electricity bill online in delhi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X