अपने फोन से कैसे डिलीट करें परमानेंट फाइल

|

स्‍मार्टफोन से डेटा डिलीट करने के कई तरीके आपने अपनाए होंगे जैसे जिस फाइल को आप डिलीट करना है उसे सलेक्‍ट करें और डिलीट कर दें। इसके अलावा सेटिंग में जाकर इरेज फोन ऑप्‍शन को सलेक्‍ट करके आप पूरे फोन का डेटा एक साथ डिलीट कर सकते हैं लेकिन ये सभी तरीके आपके फोन से परमानेंट डेटा नहीं हटाते यानी अगर कोई आपके फोन का डेटा रीस्‍टोर करना चाहे तो कर सकता है।

कहीं आपके होटल रूम में कैमरा तो नहीं लगा

खासकर ये उन लोगों के लिए काफी परेशानी खड़ा कर सकता है जो अपना स्‍मार्टफोन किसी दूसरे को बेंच रहे हैं क्‍योंकि हो सकता है वो बाद में आपके फोन का पर्सनल डेटा रीस्‍टोर करके उसका गलत प्रयोग कर लें इसलिए अपने फोन से परमानेंट डेटा डिलीट करना बेहद जरूरी है।

अपने फोन से कैसे डिलीट करें परमानेंट फाइल

सबसे पहले अपने फोन में दिए गए सेटिंग ऑप्‍शन में जाएं और वहां पर सिक्‍योरिटी ऑप्‍शन सलेक्‍ट करें।

अपने फोन से कैसे डिलीट करें परमानेंट फाइल

सिक्‍योरिटी ऑप्‍शन में जाने के बाद encrypt phone ऑप्‍शन सलेक्‍ट करें।

अपने फोन से कैसे डिलीट करें परमानेंट फाइल

encrypt phone ऑप्‍शन में क्‍लिक करते ही आपके फोन में सेव सारा डेटा परमानेंट डिलीट हो जाएगा। मगर उससे पहले अपने फोन को चार्जिंग में लगाना न भूलें।

 
Best Mobiles in India

English summary
Before you delete the data from your smartphone, consider backing up your data so that you have a copy on your computer. If you have turned on encryption, the process for deleting all smartphone data can take up to an hour to complete.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X