एंड्रॉयड को रुट किए बिना यूट्यूब वीडियो को बैकग्राउंड में कैसे करें प्ले

|

यूट्यूब सोशल मीडिया का एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो हमारी ज़िदंगी का अहम हिस्सा है। आजकल के डिजीटल ज़माने में हमें किसी भी चीज़ को देखना हो या सुनना हो तो, हम यूट्यूब का ही सहारा लेते हैं। हालांकि अक्सर ऐसा होता है कि जब भी हम यूट्यूब पर कोई वीडियो देख रहे होते हैं तो अगर उस वक्त कोई नोटफिकेशन आ जाए या हमें कोई टैब खोलना तो यूट्यूब वीडियो खुद-ब-खुद रुक जाती है।

 
एंड्रॉयड को रुट किए बिना यूट्यूब वीडियो को बैकग्राउंड में कैसे करें प्ले

इसका मतलब यूट्यूब देखते वक्त हमें बस यूट्यूब ऐप पर ही जमा रहना होगा। जिससे अक्सर यूजर्स चिड़ जाते हैं, क्योंकि वीडियो को हमें फिर से देखने के लिए यूट्यूब पर वापस जाना पड़ता है। आज हम आपको बताएंगे कि कैसे दूसरा टैब ओपन करके चैटिंग करते हुए या फिर दूसरी ऐप्स का इस्तेमाल करते हुए आप यूट्यूब वीडियोज़ को बैकग्राउंड में देख सकते हैं।

 

हालांकि इसका एक उपाय एंड्रॉयड को रुट करना भी है, लेकिन ये आपके डिवाइस के लिए एक खतरा भी साबित हो सकता है। ऐसे में हमारे पास कुछ आसान और मज़ेदार तरीके हैं जिनसे आप बिना किसी समस्या के दूसरा काम भी कर सकते हैं और वीडियो भी देख सकते हैं। आइए चलिए जानते हैं कि बिना डिवाइस को रुट किए आप कैसे यूट्यूब वीडियो बैकग्राउंड में चला सकते हैं। इसके लिए आपको बस अपने फोन में कुछ ऐप्स को डाउनलोड करना है।

Awesome pop up video

स्टेप1- सबसे पहले आप गूगल प्लेस्टोर से अपने स्मार्टफोन में Awesome pop up video ऐप को डाउनलोड करें।

स्टेप2- इसके बाद ऐप को खोलें और सर्च बटन में जाकर अपनी पंसदीदा वीडियो ढूंढे। वीडियो पर टैप करें। वीडियो लोड होगी और बैंकग्राउंड में चलने के लिए तैयार हो जाएगी। वीडियो लोड होने के बाद आपको एक पॉप-अप दिखेगा। अब आप कोई भी ऐप इस्तेमाल करें, वीडियो बैकग्राउंड में चलती रहेगी।

Flytube

पॉप-अप वीडियो की तरह ही फ्लाईट्यूब के ज़रिए आप वीडियोज को देख सकते हैं। बता दें कि फ्लाईयूट्यूब को वीडियो बैकग्राउंड में प्ले करने के लिए बेस्ट ऐप माना जाता है। इसे डाउनलोड करें और बैकग्राउंड में वीडियो देखने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें।

स्टेप1- डाउनलोड करने के बाद सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन से यूट्यूब ऐप को डिसेबल करना होगा।

स्टेप2- अब इस यूट्यूब ऐप की ही तरह इस्तेमाल करें। अपनी पसंदीदा वीडियो को सर्च करें। इसके बाद आपसे पूछा जाएगा कि किस ऐप के ज़रिए आप वीडियो देखना चाहेंगे जिसमें आपको अलग अलग ऑप्शन्स दिखाई देंगे तो आप फ्लाईट्यूब पर क्लिक करें। अब आप बैकग्राउंड में वीडियो देख सकते हैं।

NEWPIPE का इस्तेमाल करें

हालांकि ये ऐप गूगल प्लेस्टोर पर उपलब्ध नहीं है तो आप इसे F-Droid ऐप के ज़रिए डाउनलोड कर सकते हैं।

स्टेप1- इसके लिए सबसे पहले आपको अननॉन सोर्सेज को अपने डिवाइस से इनेबल करना होगा। तो आपको settings>security>unknown sources में जाना होगा, यहां से आप अननॉन सोर्सेज को इनेबल कर सकते हैं।

स्टेप2- अब आप F-Droid ऐप को इंस्टॉल करें। ऐप को खोलें और Newpipe को सर्च कर उसे डाउनलोड करें।

स्टेप3- NEWPIPE ऐप को खोलें और जिस वीडियो को बैकग्राउंड में चलाना चाहते हैं, उसे प्ले करें। लेकिन हैडफोन ऑप्शन पर क्लिक करें।

बस यही करना है आपको और आप बिना किसी रुकावट के अपनी पंसदीदा वीडियो भी देख सकते हैं और डिवाइस पर अपना दूसरा काम भी कर सकते हैं। आप वीडियो को रोकने या स्टोप करने के लिए नोटिफिकेशन शटर को नीचे कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Whenever we are watching a video on YouTube, if there is a notification, or if we open a tab, then the YouTube video stops automatically. Today we will tell you how to open YouTube tabs by opening a second tab or using another app, you can watch YouTube videos in the background.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X