एंड्रॉयड स्मार्टफोन को हैकिंग से कैसे बचाएं

|

आज के इस वर्चुअल युग में हैंकिंग एक बहुत ही सामान्य मगर बहुत गंभीर मसला है। अक्सर हम अपने स्मार्टफोन को बहुत ही बेफिक्र अंदाज में इस्तेमाल करते हैं, लेकिन हमारी यही गलती हैकर्स को न्योता देती है जिससे हमारे स्मार्टफोन पर सेंध लगना बहुत ही आसान हो जाता है।

एंड्रॉयड स्मार्टफोन को हैकिंग से कैसे बचाएं

हैकर्स से अपना फोन कैसे बचाएं

हालांकि कहते हैं कि अपनी सुरक्षा अपने ही हाथों में होती है, इसलिए एंड्रॉयड स्मार्टफोन को इस्तेमाल करने के लिए हमेशा सावधानियां बरते ताकि आपका डिवाइस हैकिंग का शिकार होने से बच सकें। दरअसल, एंड्रॉयड हैकर्स का सबसे संभावित और आसान टारगेट होता है तो अगर हम कुछ छोटी-छोटी बातों को ख्याल रखें तो अपने डिवाइस को सुरक्षित कर सकते हैं।

1. हमेशा ऑपरेटिंग सिस्टम को अप-टू-डेट रखें-

स्मार्टफोन को हैकिंग से बचाने का यह बहुत ही साधारण सा तरीका है। अक्सर आपने देखा होगा कि स्मार्टफोन में ऑपरेटिंग सिस्टम को अपडेट या इंस्टॉल करने का नोटिफिकेशन आता है तो कभी भी अपडेट करने में लापरवाही न बरतें और ओएस को अपडेट करते रहें। इसके साथ ही अपनी ऐप्स को भी अपडेट करते रहें। फोन अपडेट करने के बाद हैकर्स के लिए हैक करना मुश्किल हो जाता है।

2. पिन या पासवर्ड का इस्तेमाल करें-

आपको स्मार्टफोन को सेंध लगने से बचाने के लिए यह एक अहम कदम है। लिहाजा अपने स्मार्टफोन में हमेशा पासवर्ड सेट करके रखें। कोशिश करें कि फोन का पासवर्ड थोड़ा जटिल हो। आप अपने फोन में स्पेशल करेक्टर्स के साथ पिन कोड सेट कर सकते हैं, पैटर्न सेट कर सकते हैं या फिर चाहे तो फिंगरप्रिॆट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

3. एंटी-वायरस का इस्तेमाल करें

आप एंटी- वायरस प्रोग्राम से भी अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन की सुरक्षा कर सकते हैं। आप चाहें तो अपने फोन में बेस्ट सिक्योरिटी ऐप्स को डाउनलोड कर सकते हैं। ट्रेंड माइक्रो और नॉटर्न सस्ते और बेहतर ऑप्शन हैं। लेकिन ध्यान रहें कि किसी भी सिक्योरिटी ऐप को डाउनलोड न करें।

4. अनचाही ऐप डाउनलोड न करें-

अक्सर हम अपने फोन में किसी भी ऐप को डाउनलो़ड कर लेते हैं, लेकिन वास्तव में ये हमारी सबसे बड़ी कमी होती है। तो किसी भी अनचाही ऐप को डाउनलोड न करें और किसी अनऑथोराइज्ड वेबसाइट से कुछ डाउनलोड न करें।

5. असुरक्षित वाई फाई से बचाव

असुरक्षित वाई फाई के ज़रिए भी स्मार्टफोन की निजी जानकारियां हैक हो सकती है तो इसीलिए असुरक्षित वाई फाई के इस्तेमाल से बचें। ब्लूटूथ या वाई फाई जैसी चीजों को यूज़ करते समय हमेशा वायरलेस कनेक्शन को टर्न ऑफ यानि बंद कर दें।

6. ब्राउज़र में पासवर्ड सेव न करें

लापरवाही के चलते हम ब्राउज़र में अपने कुछ निजी पासवर्ड भी सेव कर देते हैं और इसी बात का हैकर्स को इंतज़ार रहता है। ब्राउज़र में पासवर्ड सेव करने से आपका स्मार्टफोन हैकर्स के लिए आसान टागरेट बन जाता है। इसीलिए ध्यान रहें कि गलती से भी एंड्रॉयड ब्राउज़र में पासवर्ड सेव न करें।

7. SMS लॉक

हैकर्स से बचाने का ये सबसे अच्छा तरीका है, अपने मैसेजिंग बॉक्स यानि SMS को लॉक कर दें जहां आपको वन टाइम पासवर्ड यानि OTP भेजे जाते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Always use precautions to use Android smartphones so that your device can not prevent hacking. Actually, Android is the most probable and easy target of hackers, so if we take care of some small things then you can secure your device.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X