हैक हो सकता है आपका Smartphone, ऐसे करें बचाव

By Arpit Shukla
|

एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम स्मार्टफोन की दुनिया का सबसे प्रचलित और लोकप्रिय ओएस है। यह सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले ओएस के साथ-साथ हैकिंग के लिए अधिक संभावित टार्गेट भी है।

एंड्राइड डिवाइस पर एप्लीकेशन का सपोर्ट अनलिमिटेड है, लेकिन खतरे भी कई हैं। एक जरा सी गलती या असावधानी से आपके पर्सनल डेटा का नुकसान हो सकता है।

हैक हो सकता है आपका Smartphone, ऐसे करें बचाव

एंड्राइड डिवाइस का यूज करने वाले लोग अगर सावधानियां नहीं बरतते हैं, तो उनका डिवाइस हैकिंग का शिकार हो सकता है। मैलवेयर के अटैक से लेकर डेटा चोरी होने तक और हैक होने की घटनाओं के लिए आप किसी और को दोषी नहीं ठहरा सकते। इसके बचाव के लिए आपको खुद ही कुछ कदम उठाने होते हैं।

आज हम आपसे कुछ ऐसी ही बातों पर चर्चा करेंगे जिनसे आप अपने मोबाइल को हैकर से बचा सकते हैं।

1) अपने ऑपरेटिंग सिस्टम को अप टू डेट रखना :

1) अपने ऑपरेटिंग सिस्टम को अप टू डेट रखना :

आपके मोबाइल में अधिकतर आप देखते हैं कि आपके मोबाइल में सॉफ्टवेयर अपडेट करने और उसको इंस्टाल करने के लिए नोटिफिकेशन आता है, आपको तुरंत ही अपना मोबाइल अपडेट करना चाहिए, क्योंकि हैकर इस बात का फायदा उठाते हैं और आपका मोबाइल हैक करते हैं, मोबाइल को अपडेट रखकर हैकिंग से बचा जा सकता है।

2) अपने मोबाइल में सिक्योरिटी एप इंस्टाल करना :

2) अपने मोबाइल में सिक्योरिटी एप इंस्टाल करना :

आपको अपने मोबाइल में हर कोई सिक्योरिटी एप इंस्टाल नहीं करना चाहिए, क्योंकि इन पर भरोसा नही किया जा सकता। अगर आपको कोई फ्री सिक्यूरिटी एप चाहिए तो आप अवास्ट डाउनलोड कर सकते हैं और अगर आपको और ज्यादा सिक्योरिटी चाहिए और अगर आप इसके लिए पैसे भी दे सकते हैं तो आपके लिए मैक ए फी और नॉर्टन अच्छे ऑप्शन हैं।

3) अपने मोबाइल में पासवर्ड सेट करना :

3) अपने मोबाइल में पासवर्ड सेट करना :

अपने मोबाइल में आपको हमेशा थोडा सा जटिल पासवर्ड रखना चाहिए, लेकिन जिसे आसानी से याद रखा जा सके। आपको कभी भी अपने पासवर्ड के रूप में अपनी बर्थ डे डेट, अपने पालतू जानवर का नाम, अपना मोबाइल नंबर आदि नहीं रखना चाहिए, क्यूंकि इनको आसानी से हैक किया जा सकता है। जब भी आप अपना पासवर्ड बनाते हैं, तो हमेशा याद रखें कि ये कम से कम 8 से 10 शब्दों का हो, जिसमें एक कैपिटल वर्ड होना ज़रूरी है, एक नुमेरिक वैल्यू होना चाहिए और एक स्पेशल केरेक्टर ज़रूर होना चाहिए।

4) असुरक्षित वाईफाई से बचाव :

4) असुरक्षित वाईफाई से बचाव :

आपको हमेशा ही असुरक्षित वाई फाई से बचाव रखना चाहिए क्यूंकि इससे आपका मोबाइल को हैक होने का खतरा रहता है। जो असुरक्षित वाई फाई आइकॉन होते हैं वो कभी लॉक नही रहते हैं हमेशा ही ओपन रहते हैं जिससे उनसे आसानी से जुड़ा जा सकता है, लेकिन आपका मोबाइल हैक हो जाता है और एक सुरक्षित वाई फाई हमेशा एक लॉक आइकॉन रखता है, जिससे अगर आप जुड़ना चाहते हैं, तो आपको एक पासवर्ड की आवश्यकता होती है।

Control unwanted tagging on Facebook (Hindi)
5) अपने वाईफाई, ब्लूटूथ और जीपीएस सिस्टम को बंद रखना :

5) अपने वाईफाई, ब्लूटूथ और जीपीएस सिस्टम को बंद रखना :

आपको अपने वाई फाई, ब्लूटूथ, और जी पी एस सिस्टम को बंद रखना चाहिए, अगर आप अपने ये फीचर चालू रखते हैं तो हैकर आपका मोबाइल आसानी से स्कैन कर सकते हैं और हैक कर सकते हैं, आपको अपने मोबाइल के यूजर मैन्युअल या सपोर्ट सेक्शन में जा कर या मोबाइल कि सेटिंग्स में जा कर एक बार चेक करना चाहिए अगर आपने कोई नया मोबाइल लिया है तो, क्योंकि नए मोबाइल में ज्यादातर सेटिंग्स में बाई डिफ़ॉल्ट ये फीचर ऑन ही रहते हैं, और अगर आपको ये ऑन मिलते हैं और अगर आप इनको यूज़ नहीं कर रहे हैं तो इनको ऑफ ही रखना चाहिए।

 
Best Mobiles in India

English summary
No one knows when we are going to lose our phone or when someone is going to hack it. So its better to be careful. Here are some tips that can save your phone from hacking.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X