लैपटॉप-पीसी से Delete फोल्डर और फाइल ऐसे करें रिकवर

|

आप अपने विनडो यानी कि कंप्यूटर में कई महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्स, इमेज, वीडियो जैसी चीजों को स्टोर रखते होंगे। कई बार गलती से ये सारा डेटा कंप्यूटर से डिलीट हो जाता है, या आप जानबूझकर भी रैम खाली करने के लिए इसे डिलीट कर देते हैं, लेकिन बाद में आपको उन चीजों की जरूरत दोबारा पड़ जाती है।

ऐसी स्थिति में आप कंप्यूटर के रिसाइकल बिन में जाकर अपने डिलीट किए हुए चीजों को वापस कंप्यूटर में स्टोर कर लेते हैं। वहीं परेशानी तब होती है जब आप डॉक्यूमेंट्स को परमानेंट डिलीट (Shift+Del) कर देते हैं।

लैपटॉप-पीसी से Delete फोल्डर और फाइल ऐसे करें रिकवर

इस परिस्थिति में आप अपने डॉक्यूमेंटेस, इमेज और वीडियो को दोबारा स्टोर नहीं कर पाते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप स्थाई डिलीट किये हुए चीजों को वापस अपने कंप्यूटर में स्टोर कर सकते हैं।

मेथड: 1: रिसाइकल बिन

मेथड: 1: रिसाइकल बिन

ज्यादातर लोग अपने कंप्यूटर से चीजों को स्लेक्ट करके सीधा डिलीट कर देते हैं। ऐसे में डिलीट की हुई चीज रिसाइकल बिन में स्टोर रहती है। आप वहां से अपनी डिलीट किए गए डॉक्यूमेंट्स को वापस रिस्टोर कर सकते हैं।

मेथड: 2: बैकअप्स

मेथड: 2: बैकअप्स

अगर आपको बैकअप करने की आदत है तो आपको डिलीट फाइल्स के लिए चिंता करने की जरूरत नहीं है। आप अपने बैकअप फोल्डर में जाकर देखें कि डिलीट फाइल्स को दोबारा प्राप्त किया जा सकता है या नहीं।

मेथड: 3: विनडो रिस्टोर का विकल्प
 

मेथड: 3: विनडो रिस्टोर का विकल्प

अगर आपने अपने फाइल्स को स्थाई रूप से डिलीट किया है और उसे वापस लाना चाहते हैं तो यह फीचर आपके काम आ सकता है। हालांकि यह विधि ज्यादा प्रभावी नहीं है लेकिन फिर भी आप अपने डिलीट फाइल्स को वापस लाने के लिए बिना किसी सोफ्टवेयर के इसका प्रयोग कर सकते हैं।

इसके लिए आपको नीचे लिखे कुछ स्टेप को फॉलो करना होगा:

स्टेप-1: आप जिस फोल्डर को दोबारा रिस्टोर करना चाहते हैं उसे राइट क्लिक करें->
स्टेप-2: अब आपको रिस्टोर प्रवीयर वर्जन (Restore Previous versions) पर क्लिक करना होगा।
स्टेप-3 : अब आप डिलीट फाइल्स को पिछले वर्जन में सेव करने का विकल्प देखेंगे। अगर आप

विनडो बैकअप का उपयोग कर रहें होंगे तो आपको डिलीट फाइल्स का उपलब्ध वर्जन मिल जाएगा। अगर आपके पास विनडो बैकअप नहीं है तो आपको यह लिस्ट खाली मिलेगी।

अगर आपको राइट क्लिक करने पर Restore Previous versions का विकल्प नहीं मिल रहा तो आप नीचे लिखी दूसरी प्रक्रिया का प्रयोग करें:

स्टेप-1- माई कंप्यूटर पर राइट क्लिक कर -> प्ररोपर्टिज को चुने -> सिस्टम प्ररोटेक्शन ->
स्टेप-2- अब आपको उपलब्ध ड्राइव्स देखने को मिलेंगे। आपको कोई ड्राइव चुनकर "Configure" पर क्लिक करना होगा।
स्टेप-3- अब रिस्टोर सिस्टम सेटिंग और प्रीवियस वर्जन ऑफ फाइल्स (Restore System Settings and Previous Versions of files) पर क्लिक करें -> उसके बाद OK पर क्लिक कर दें। अब किसी भी फाइल्स को रिकवर करने का विकल्प आपको मिल जाएगा।

इन मेथड के अलावा भी आप सोफ्टवेयर के जरिए भी डाटा रिकवर कर सकते हैं।

मेथड: 4: रिकवर माई फाइल्स (सॉफ्टवेयर)

मेथड: 4: रिकवर माई फाइल्स (सॉफ्टवेयर)

स्टेप-1- सबसे पहले इस सोफ्टवेयर को डाउनलोड करके अपने कंप्यूटर में इंस्टॉल करें।

स्टेप-2- आपको दो विकल्प मिलेंगे, "रिकवर फाइल्स" और "रिकवर ड्राइव"

स्टेप-3- अगर आपको फाइल्स रिकवर करनी है तो रिकवर फाइल्स पर क्लिक करें और फिर रिकवर फाइल्स को ढूंढने के लिए सलेक्ट द ड्राइव का विकल्प मिलेगा --> अगली स्क्रीन पर सर्च फॉर डिलीट फाइल्स पर क्लिक करें --> अब जबतक सोफ्टवेयर डिलीट फाइल्स को ढूंढ रहा है तब तक प्रतीक्षा करें।

स्टेप-4- अब आप डिलीट फाइल्स को देख पाएंगे और इसे आसानी से रिस्टोर कर सकते हैं। अब दिए गए पथ दो देखने के लिए आपको विनडो में प्रोटेक्टिव फाइल्स को अनहाइड करना होगा।अब आप डिलीट फाइल्स या फोल्डर को दोबारा से उपयोग कर सकेंगे।

 
Best Mobiles in India

English summary
There are many powerful file recovery software available on the internet which lets you recover deleted files from your PC.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X