डिलीट हो गया मैसेज, ऐसे करें रिकवर!

By Agrahi
|

फोन का इस्तेमाल हर कोई करता है। कई बार हमसे फोन पर कुछ करते हुए गलती से कुछ इम्पोर्टेन्ट मैसेज या ऐसे मैसेज जिन्हें हम कभी डिलीट नहीं करना चाहते हैं। इसके बाद परेशान होकर उन मैसेज को ढूंढने लगते हैं। लेकिन हमें वह मैसेज कहीं नहीं मिलता, क्योंकि वो असल में डिलीट हो चुका होता है।

भारत में बैन है ये विडियो!

अब आपको मैसेज के डिलीट होने पर परेशान नहीं होना पड़ेगा। दरअसल ऐसे कई सॉफ्टवेयर हैं जिनकी मदद से आप उन मैसेज को वापस पा सकते हैं। इसके लिए आपको फॉलो करने होंगे ये जरुरी स्टेप्स-

#1 step

#1 step

सबसे पहले आपको एंड्रायड रिकवरी मैनेजर सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना होगा। इसके लिए आपको www.android-recovery.net/android-data-recovery.html पर जाना होगा और फिर आप डाउनलोड कर सकेंगे।

#2 step

#2 step

इस सॉफ्टवेयर को फोन में इंस्टॉल करने के बाद आपको फोन को सिस्टम से कनेक्ट करना होगा। अब सॉफ्टवेयर को ऑन करें।

#3 step

#3 step

अब अपने फोन में यूएसबी डीबगिंग विकल्प को ऑन करें, यह ऑप्शन आपको फोन के सेटिंग्स मेन्यू में यूएसबी मेन्यू के अंदर मिलेगा।

#4 step

#4 step

अब आपको अपनी डिलीट हुई फाइल्स दिखेंगी। आप जो मैसेज रिकवर करना हो उस पर क्लिक कर नेक्स्ट पर क्लिक करें। इसके बाद स्कैन फॉर डिलीटेड फाइल्स चुनें।

#5

#5

फाइल स्कैन करने पर सॉफ्टवेयर आप से फोन के रूट लेवल को एक्सेस करने की आज्ञा मांगेगा। कंप्यूटर स्क्रीन पर एक बार खुल जाएगा, आपको Allow पर क्लिक करना है। इसके बाद स्टार्ट पर क्लिक करें।

#6 step

#6 step

अब आपको कंप्यूटर स्क्रीन पर दो तरह की फाइल्स दिखेंगी एक लाल और एक काले रंग की। यह लाल फाइल्स वो हैं जो आपने डिलीट कर दी थी। जो भी फाइल चाहिए उस पर क्लिक कर आप उसे रिकवर कर सकते हैं।

अन्य टेक न्यूज़

अन्य टेक न्यूज़

ये 5 स्मार्ट टेक्नोलॉजी और गैजेट्स हैं बेहद जरुरी!

फ्रीडम 251 से जुड़ी ये बातें जरुर जानना चाहेंगे आप!

हाईएंड स्मार्टफोन को क्यों टक्कर दे रहा है ले 1एस!

हिंदी गिज़बॉट

हिंदी गिज़बॉट

ऐसी ही टेक टिप्स के लिए पढ़ते रहे हिंदी गिज़बॉट और अपडेट के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज!

 
Best Mobiles in India

English summary
We Often does a mistake and delete our important stuff from phone like message. But you don't need to worry now. You can easily recover those messages.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X