डिलीट हुई फोटोज को अब ऐसे करें रिकवर!

By Agrahi
|

स्मार्टफोन आज हर किसी की जरुरत बन गया है जिसकी मदद से आज दुनिया एक मुट्ठी में सिमट गई है। आज आप हजारों किलोमीटर दूर बैठे अपने परिवार वालों से कभी भी बात कर सकते हैं। और अब तो स्‍मार्टफोन डिजिटल कैमरे का रूप ले चुका है। घर में कोई फंक्‍शन हो या फिर अपने प्‍यारी सहेली के साथ सेल्‍फी लेनी हो सब कुछ आपके फोन में ही सेव रहता है । ऐसी ही ढेरों यादे आपके फोन में भी सेव होगीं। लेकिन कभी गलती से ये फोटोज डिलीट हो जाएं तो!

ये हैं ऑनलाइन छोटू चायवाला, घर पर पहुंचाते हैं चाय की प्याली!

तो कुछ नहीं आप उन्हें रिकवर कर लीजिए। कैसे ये हम आपको बताते हैं। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं बस एक सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना होगा और बस फॉलो करे होंगे नीचे दिए ये स्टेप्स-

#1

#1

फोन से फोटो डिलीट हो गईं हैं तो घबराने कीकोई जरुरत नहीं है। अपने फोन में एंड्रायड रिकवरी मैनेजर सॉफ्टवेयर डाउनलोड करें। इसके लिए आपको www.android-recovery.net/android-data-recovery.html पर जाना होगा और फिर आप डाउनलोड कर सकेंगे।

#2

#2

अब इस प्रोग्राम को आप इंस्टॉल कर, उसे लॉन्च करें व रजिस्टर करें। अब अपने फोन को पीसी से कनेक्ट करें।

#3
 

#3

डीबगिंग अब अपने फोन में यूएसबी डीबगिंग विकल्प को ऑन करें, यह ऑप्शन आपको फोन के सेटिंग्स मेन्यू में यूएसबी मेन्यू के अंदर मिलेगा।

#4

#4

अब आपको अपनी डिलीट हुई फाइल्स दिखेंगी। आप को जो भी फोटो फाइल वापस चाहिए उस पर क्लिक कर नेक्स्ट पर क्लिक करें। इसके बाद स्कैन फॉर डिलीटेड फाइल्स चुनें।

#5

#5

फाइल स्कैन करने पर सॉफ्टवेयर आप से फोन के रूट लेवल को एक्सेस करने की आज्ञा मांगेगा। कंप्यूटर स्क्रीन पर एक बार खुल जाएगा, आपको Allow पर क्लिक करना है। इसके बाद स्टार्ट पर क्लिक करें।

 
Best Mobiles in India

English summary
Photos are memories. Memories of beautiful moments spent with our loved ones or sometimes alone. But what if you delete them by mistake. Nothing you just have to follow these steps.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X