भूल गए वाईफाई पासवर्ड? यूज़र्स ऐसे करें रिकवर!

By Agrahi
|

जमाना स्मार्ट टेक्नोलॉजी का है, लेकिन इसके सामने कई बार हमारी स्मार्टनेस भी फीकी पड़ जाती है। ऐसा तब होता है जब आपको हर चीज के लिए पासवर्ड सेट करना पड़ता है। फोन में पासवर्ड, लैपटॉप में पासवर्ड, कंप्यूटर में पासवर्ड, नेट बैंकिंग का पासवर्ड, सोशल मीडिया अकाउंट का पासवर्ड और भी काफी कुछ। लेकिन ऐसे में हम कई बार पासवर्ड भूल जाते हैं खासकर जब बात इंटरनेट/वाईफाई का पासवर्ड की हो।

भूल गए वाईफाई पासवर्ड? ऐसे करें रिकवर!

फोन के वीक सिग्नल से हैं परेशान तो अभी करें ये 5 जरुरी काम!फोन के वीक सिग्नल से हैं परेशान तो अभी करें ये 5 जरुरी काम!

फोन या किसी अन्य डिवाइस को जब हम वाईफाई से कनेक्ट करते हैं, तो बार बार यूज़ सेट अकरने की जरुरत नहीं पड़ती। तभी हम पासवर्ड भूल जाते हैं। लेकिन कई बार पासवर्ड चेंज करने की नौबत भी आ सकती है, ऐसे में पासवर्ड देखने के लिए क्या करना होगा!

दिवार के अन्दर क्या है, अब यह बताएगा फोन!दिवार के अन्दर क्या है, अब यह बताएगा फोन!

मैक यूज़र्स यदि पासवर्ड भूल जाएं तो आइए हम बताते हैं क्या करें।

Mac यूज़र

Mac यूज़र

यदि आप Mac यूज़र हैं और सेव किए हुए वाई-फाई पासवर्ड को भूल चुके है तो आप उसे 'कीचेन एक्सेस' एप की मदद से ढूंढ सकते हैं।

'कीचेन एक्सेस

'कीचेन एक्सेस

इसके लिए आपको सबसे पहले Applications/Utilities में जाएं। अब आप 'कीचेन एक्सेस' खोलें। बायीं ओर आपको टॉप में कीचेन्स के अंदर लिस्टिड सिस्टम कीचेन में जान होगा।

नेटवर्क सर्च करें
 

नेटवर्क सर्च करें

दायीं ओर टॉप कॉर्नर में बने सर्च बॉक्स में नेटवर्क (SSID) का नाम टाइप करके वाई-फाई नेटवर्क को खोजें, जिसका पासवर्ड जानने की कोशिश कर रहे हैं। या फिर आप मैनुअली भी लिस्ट में इसे खोज सकते हैं।

शो पासवर्ड

शो पासवर्ड

सर्च रिजल्ट आने के बाद नेटवर्क के नाम पर डबल क्लिक करें। इसके बाद शो पासवर्ड का ऑप्शन क्लिक कर दें।

पासवर्ड

पासवर्ड

आपसे पूछा जाए तब आप यूजर अकाउंट पासवर्ड बता दें और इसके बाद आप सेव किया हुआ पासवर्ड देख सकेंगे।

विंडोज़ में पासवर्ड देखने के लिए

विंडोज़ में पासवर्ड देखने के लिए

विंडोज़ में पासवर्ड देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Best Mobiles in India

English summary
Forgot computer Wifi password here is How to recover Computer wifi password? Know the full trick in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X