डिलीट ब्राउजिंग हिस्ट्री को कैसे करें रिकवर

By GizBot Bureau
|

ब्राउसिंग हमारे लिए काफी जरूरत का आविष्कार है, जिससे हमे दुनिया के हर कोने की जानकारी और किसी के बारे में बस एक ही क्लीक से पता चल जाता है। ब्राउसिंग हिस्ट्री भी उतनी ही जरूरी है। ब्राउसिंग हिस्ट्री में एक्टिव लोगिंग, सर्च बार, ऑफलाइन वेबसाइट जैसी चीजें शमिल होती है। ब्राउसिंग हिस्ट्री कभी-कभी हमारे लिए काफी मुश्किल खड़ी कर देती है। इससे आसानी से जानकारी निकाली जा सकती है और किसी को ट्रैक करना भी काफी आसान हो जाता है।

डिलीट ब्राउजिंग हिस्ट्री को कैसे करें रिकवर

इतना ही नहीं ब्राउसिंग हिस्ट्री से आपका ब्राउसर भी काफी धीमा पड़ जाता है, लेकिन ब्राउसिंग हिस्ट्री चैक करते ही हमें पता लग जाता है कि हमने किस टाइम किस चीज़ को सर्च किया था, जिससे हमें दूबारा उस चीज़ को सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ती है और हमारा टाइम की काफी बचता है।

अपनी ब्राउसिंग हिस्ट्री को डिलीट करके आपका ब्राउसर काफी तेज काम करने लगता है, लेकिन ऐसा कई बार होता है कि हम अपनी हिस्ट्री को डिलीट तो कर देते हैं पर बाद मे हमे उसकी जरूरत पड़ती है। ऐसा हो जाने पर क्या किया जाए। हम आपको बताएंगे कुछ ट्रिक्स के बारे में जिससे आप आसानी से अपनी ब्राउसिंग हिस्ट्री को आसानी से वापस पा सकेंगे।

Systenance.dat

ब्राउसिंग हिस्ट्री वापस पाने के लिए आपको Systenance.dat टूल को अपने कंप्यूटर में डाउनलोड करना पड़ता है। ऐसा करने के बाद आपको सोफ्टवेयर डाउनलोड करना होता है। सर्च बटन पर जाकर Systenance.dat पर क्लिक करे जिसमें आप अपनी हिस्ट्री सर्च कर सकते हैं।
सर्च पूरा होने के बाद आपको अपनी हिस्ट्री खोजकर ok पर क्लिक करना होता है। चुनी हुई फ़ाइलों को फ़िल्टर करके हर ब्राउसर पेज को ऐनालाइज़ किया जा सकता है। बाद में फाइल को चुनकर हिस्ट्री सेव भी कि जा सकती है।

CMD

DNS cache के जरिए भी हिस्ट्री को वापस पाया जा सकता है। इसके लिए आपको ध्यान रखना होता है कि आपका सिस्टम बंद या रिस्टार्ट न हुआ हो। सबसे पहले Window+ R दबाएं और CMP टाइप करें। कमांड प्रॉम्प्ट में "ipconfig / displaydns" कोड टाइप करें और फिर एंटर बटन दबाएं। ऐसा करते ही आपकी हिस्ट्री रिकवर हो जाएगी।

Google's My Activity

इसके जरिए भी आप अपना ब्राउसिंग हिस्ट्री पा सकते हैं। गूगल क्रोम पर जाकर अपना गूगल अकांउट साइन इन करें। इसके बाद Google's My Activity पेज पर जाएं। पेज खोलने के बाद आपको इसके इस्तेमाल के बारे में बताया जाएगा, आप चाहें तो इसे स्कीप भी कर सकते हैं। सर्च बटन पर क्लिक करने के बाद आपको अपनी परेशानी का हल आसानी से मिल जाएगा, और आप अपनी डिलीट ब्राउसिंग हिस्ट्री वापस से डाउनलोड कर सकते हैं। इन्हीं के साथ Recuva, EaseUs Data Recovery Wizard और Wise Data Recovery जैसे सोफ्टवेयर से भी अपनी हिस्ट्री रिकवर कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
You might be worried that have deleted all your Google browser history and now you want to see that and want to recover so you can do it with these simple steps.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X