Smartphone से इमरजेंसी कॉल बटन कैसे हटाएं

By Arpit Shukla
|

अगर आप स्मार्टफोन यूजर है, तो फोन के लॉक की में मौजूद इमरजेंसी कॉल बटन के बारे में तो जानते ही होंगे। ज्यादातर स्मार्टफोन कंपनियां अपने स्मार्टफोन में इमरजेंसी कॉल फीचर पेश करती है।

इमरजेंसी कॉल बटन इसीलिए दिया जाता है, जब यूजर किसी मुश्किल में फंसा हो और फोन अनलॉक कर नंबर डायल न कर पाने की स्थिति में होम या लॉक बटन को पांच बार या लगातार प्रेस करके इमरजेंसी नंबर पर कॉल कर सके।इमरजेंसी नंबर में ज्यादातर 100 नंबर होता है, जो सीधे पुलिस को ट्रांसफर होता है।

Smartphone से इमरजेंसी कॉल बटन कैसे हटाएं

हालांकि कई बार स्मार्टफोन का ये जरूरी फीचर खुद मुसीबत नजर आता है। स्मार्टफोन आपके पॉकेट में हो, या किसी बच्चे के हाथ में हो या कई बार अनजाने में खुद यूजर से ही लॉक बटन प्रेस हो जाता है और इमरजेंसी नंबर पर फोन लग जाता है।

अगर आपके साथ बार-बार ऐसा हो रहा है, तो यहां हम आपको अपने फोन के लॉक बटन से इमरजेंसी कॉल रिमूव करने का प्रोसेस बता रहे हैं।

नॉनरूट मोबाइल में इमरजेंसी कॉल बटन ऐसे हटाएं-

नॉनरूट मोबाइल में इमरजेंसी कॉल बटन ऐसे हटाएं-

इमरजेंसी कॉल बटन रिमूव करने के लिए आपको अपने फोन में एक ऐप इंस्टॉल करना होगा। इस ऐप की मदद से आप अपने फोन की एंड्रॉइड स्क्रीन को अपने जरूरत के हिसाब से कस्टमाइज कर सकेंगे।

स्टेप 1.

स्टेप 1.

सबसे पहले अपने फोन में Hi Locker - Your Lock Screen ऐप डाउनलोड करें।

स्टेप 2.

स्टेप 2.

डाउनलोड होने के बाद इस ऐप को फोन में इंस्टॉल करें। अब ये ऐप आपसे डिफॉल्ट लॉक स्क्रीन को ऑफ करने की अनुमती मांगेगा। अब इसे डिफॉल्ट सेट कर दें।

स्टेप 3.

स्टेप 3.

अब आपके फोन के लॉक स्क्रीन में इमरजेंसी कॉल फीचर ऑफ हो जाएगा। सिर्फ ये ऐप ही नहीं कोई भी लॉक स्क्रीन ऐप इमरजेंसी कॉल फीचर को लॉक कर सकता है।

रूट मोबाइल में इमरजेंसी कॉल बटन ऐसे हटाएं-

रूट मोबाइल में इमरजेंसी कॉल बटन ऐसे हटाएं-

Step 1. रूट मोबाइल में इमरजेंसी कॉल बटन हटाने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में Xposed Installer ऐप डाउनलोड करें।

Step 2.

Step 2.

अब अपने मोबाइल में मॉड्यूल लॉकस्क्रीन ट्वीकबॉक्स पर जाएं।

Paytm inbox feature : पेटीएम के inbox फीचर का कैसे करें इस्तेमाल
Step 3.

Step 3.

अब मॉड्यूल ओपन करें। यहां आपको हाइडिंग इमरजेंसी कॉल ऑप्शन नजर आएगा। इस पर टिक कर दें। अप आपके फोन में इमरजेंसी कॉल फीचर डिसेबल हो गया है। अगर आप इसे इनेबल करना चाहते हैं, तो इस पर से टिक हटाना होगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Emergency Call Button in smartphone lock screen are inbuilt to access some of the emergency numbers that you need at emergency time.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X