स्मार्टफोन से गूगल पर इमेज को रिवर्स सर्च करने के तरीके

|

अगर आप Google ब्राउज़र पर किसी इमेज को रिवर्स सर्च करना चाहते हैं तो वो आप बड़ी आसानी से कर सकते हैं।

दरअसल, कई बार ऐसा होता है कि हम गूगल ब्राउज़र पर कोई इमेज सर्च करते हैं और फिर सेव ना करके आगे बढ़ जाते हैं, लेकिन बाद में हमें उसी इमेज की जरूरत पड़ती है।

स्मार्टफोन से गूगल पर इमेज को रिवर्स सर्च करने के तरीके

ऐसे में रिवर्स सर्च करके हम उस इमेज को दोबारा ढूंढ सकते हैं। गूगल पर किसी इमेज को रिवर्स सर्च करने के लिए हम आपको कुछ तरीके अपने इस आर्टिकल में बताते हैं।

क्रोम के जरिए-

क्रोम के जरिए-

images.google.com पर जाए, वहां एक छोटे से कैमरे का आइकॉन होगा, उस पर किल्क करें, अब या तो वहां पर आप यूआरएल को पेस्ट कर दें या फिर अपने डेक्सटॉप से सर्च की हुई पुरानी इमेज को दोबार सर्च करें.

इसी तरह से आप अपने एंड्रॉइड फोन में भी इमेज को रिवर्स सर्च कर सकते हैं, लेकिन एंड्रॉइड के लिए तरीका कुछ अलग है जिसकी प्रक्रिया हम आपको नीचे बता रहे हैं।

गूगल पर इमेज सर्च करने के लिए आपको किसी इमेज को डाउनलोड करने या अपने फोन में रखने की ज़रूरत नहीं है। यदि आप गूगल क्रोम ऐप के माध्यम से ब्राउज़ करते हैं और किसी इमेज को खोजना चाहते हैं, तो आपको बस इमेज पर टैप करके उसे होल्ड करना होगा।

आपको अलग-अलग ऑप्शन वाले मेनू पॉप अप मिलेंगे। निर्देश नीचे दिए गए चरण से नीचे सूचीबद्ध किए गए हैं:

1) क्रोम आइकन पर टैप करें और ऐप लॉन्च करें।

2) उस इमेज पर टैप करें जिसे आप खोजकर सेव करना चाहते हैं।

3) पॉप अप बॉक्स में दिखाई देने वाले विकल्पों से "इस इमेज के लिए गूगल सर्च करें और इमेज निकाले।

Ctrlq.org

Ctrlq.org

अगर कोई इमेज आपके गैलेरी में है और उसे सर्च करना चाहते हैं तो उसके लिए एक अलग टूल का प्रयोग आपको करना होगा। उसके लिए आप एक यूआरएल ctrlq.org/google/images को सर्च करें।

अब अपलोड पिक्चर पर क्लिक करें-> उसके बाद फाइल सलेक्ट करें-> इसके बाद आप अपने गैलेरी में मौजूद इमेज को सर्च कर पाएंगे। फिर आपको इमेज को मिलाने के लिए "Show Matches" का विकल्प मिलेगा, उसे सिलेक्ट करना होगा।

 

How to use Google Map Without Internet ? (Hindi)
इमेज के जरिए रिवर्स सर्च-

इमेज के जरिए रिवर्स सर्च-

अगर आप अपने एंड्रॉइड फोन में अक्सर रिवर्स इमेज को सर्च करते हैं को आप को नीचे दी गई एप्लिकेशन की प्रक्रिया को फॉलो करने से काफी वक्त बच जाएगा।

1. गूगल प्ले स्टोर पर जाएं, और "Search by image" को डाउनलोड करें

2. नीचे की तरफ दाईं साइड में आपको एक + का आइकॉन मिलेगा, उसे क्लिक करें

3. इमेज गैलेरी पर क्लिक करें

4. गैलेरी से एक इमेज को सर्च करें

5. अब स्क्रीन के बिल्कुल नीचे सर्च का ऑप्शन होगा, उसे क्लिक करें

इस तरह से आप अपने एंड्रॉइड स्मार्टफोन में भी हमेशा रिवर्स इमेज सर्च कर सकते हैं और अपना टाइम बचा सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Reverse-searching an image when you are browsing on your desktop is fairly quick and easy, visit images.google.com, click on the small camera icon and paste the URL or select the image from your computer that you wish to search for and you will have the details and similar images with you in a jiffy.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X