जल्दी खत्म होता है फोन में डेटा तो अपनाएं ये टिप्स

By GizBot Bureau
|
Mobile Data Saving: बेस्ट टिप्स और आसान ट्रिक्स

कई बार हमारा डेटा पैक यूज करने के साथ ही काफी जल्‍दी खत्‍म हो जाता है। कहीं हमारा डेटा खत्‍म न हो जाए इस डर से हम अपना इंटरनेट ठीक से यूज़ भी नहीं कर पाते। आजकल हम अपना ज्‍यादा वक्‍त फेसबुक, व्हाट्सऐप, ट्विटर और इंस्टाग्राम जैसी साइट्स पर बिताते हैं। ऐसे में मोबाइल डाटा भी जल्दी खत्म होता है। इस मोबाइल डेटा को बचाने के लिए आपको सेटिंग में कुछ बदलाव करने होंगे।

 
जल्दी खत्म होता है फोन में डेटा तो अपनाएं ये टिप्स

क्रोम में डेटा कंप्रेशन इस्तेमाल करें

क्रोम में डेटा कंप्रेशन इस्तेमाल करें

स्मार्टफोन पर वेब ब्राउजिंग में बहुत ज्यादा डेटा खर्च होता है। आप Chrome में डेटा कंप्रेशन फीचर के जरिए कम डेटा खर्च कर सकते हैं। इस फीचर के ऐक्टिवेट होने के बाद गूगल वेबसाइट्स और ब्राउजर के बीच होने वाले डेटा ट्रांसफर को खुद मैनेज करता है और ज्यादा बचत करता है। क्रोम ओपन करें और 3 डॉट्स वाले मेन्यू पर टैप करें। यहां से Settings में जाएं। यहां पर आपको Data Saver का ऑप्शन दिखेगा। इसे सिलेक्ट करें। अब आपका ब्राउजर कम डेटा इस्तेमाल करेगा।

फेसबुक में वीडियो ऑटोप्ले को बंद करें
 

फेसबुक में वीडियो ऑटोप्ले को बंद करें

आप फेसबुक में वीडियो ऑटोप्ले का ऑप्शन बंद कर दें, क्योंकि इससे काफी डाटा खर्च होता है। इसके लिये आप Settings में जाएं, जहां नीचे स्क्रॉल करने पर आपको Video auto play का ऑप्शन दिखेगा। इस ऑप्शन में या तो आप केवल वाई-फाई को सेलेक्ट करें या फिर इसे ऑफ कर दें। ऐसा करने से निश्चित ही आपका डाटा कम खर्च होगा।

ऑनलाइन स्ट्रीमिंग से बचें

ऑनलाइन स्ट्रीमिंग से बचें

ऑनलाइन विडियो और म्यूजिक स्ट्रीम करने में बहुत ज्यादा डेटा खर्च होता है। मोबाइल डेटा पर यह सब करने से बचें। आप अपने फोन पर ही विडियो या म्यूजिक स्टोर कर सकते हैं। फिर भी आपको स्ट्रीमिंग करनी ही है तो स्ट्रीमिंग क्वॉलिटी Low रखें।

व्हाट्सऐप में लो डाटा यूसेज को ऑन करें

व्हाट्सऐप में लो डाटा यूसेज को ऑन करें

कई लोग पूरे दिन व्हाट्सऐप पर एक्टिव रहते हैं, जिससे डाटा काफी जल्‍दली खत्‍म होता है। व्हाट्सऐप सेटिंग में भी हम कुछ बदलाव कर के डाटा की खपत को कम कर सकते हैं। सबसे पहले आप सेटिंग में जाएं फिर डाटा यूसेज के ऑप्शन पर टैप करें और लो डाटा यूसेज को ऑन कर दें।

ऑटो मीडिया डाउनलोड को बंद करें

ऑटो मीडिया डाउनलोड को बंद करें

साथ ही व्हाट्सऐप में आप ऑटो मीडिया डाउनलोड को बंद कर के भी डाटा बचा सकते हैं। इसे बंद करने के लिये भी आप Settings में जाएं फिर डाटा यूज पर टैप करें, इसके बाद आपको Auto media download पर क्लिक करना होगा, जहां आपको 2 ऑप्शन दिखेंगे, जिसमें से आपको wifi का ऑप्शन चुनना होगा। इसके बाद आपके व्हाट्सऐप पर जो भी इमेज या वीडियो आएंगे वो ऑटोमैटिक डाउनलोड नहीं होंगे।

अकाउंट सिंक सेटिंग्स चेक करें

अकाउंट सिंक सेटिंग्स चेक करें

रियल टाइम सिंकिंग और पुश नोटिफिकेशंस वैसे तो बहुत काम की होती हैं, मगर इनके लिए स्मार्टफोन लगातार नेट के जरिए कॉन्टेंट चेक करता रहता है। इसमें बहुत सा डेटा खर्च होता है। बेहतर होगा कि आप अकाउंट सिंक सेटिंग को जरूरत के हिसाब से ही अजस्ट करें। इसके लिए Settings में जाकर Accounts में जाएं और Sync के लिए उन्हीं सर्विसेज़ को चुनें, जिनकी पुश नोटिफिकेशन या सिंकिंग जरूरी है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Mobile Data Saving : best and simple tricks that will let you enjoy your mobile without worries. Read more detail in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X