बार-बार हैंग होता है आपका फोन, अपनाएं ये उपाए...!

By Agrahi
|

फ़ोन के साथ सबसे बड़ी और आम परेशानी है हैंग होने की। यह परेशानी लगभग हर फोन में होती है खासकर जब फोन स्मार्टफोन हो तो क्या कहने। फोन के हैंग होने पर या तो फोन को थोड़े समय के लिए बंद कर देते हैं या रीस्टार्ट करते हैं, या फिर कुछ देर के लिए उसका प्रयोग करना बंद कर देते हैं। लेकिन बार बार यह करना भी ठीक नहीं है।

प्रोफेशनल कैमेरा भी फेल है iPhone की इन तस्वीरों के सामने..!प्रोफेशनल कैमेरा भी फेल है iPhone की इन तस्वीरों के सामने..!

फोन के हैंग होने की सबसे बढ़ी वजह है इंटरनल मेमोरी। जब भी फोन की इंटरनल मेमोरी या रैम कम हो जाती है फोन के हैंग होने के चांस अधिक हो जाते हैं। इस परेशानी से बचने के लिए कुछ उपाए अपनाएं जा सकते हैं। स्लाइडर में देखें ये जरुरी उपाए-

फोन को हैंग होने से ऐसे बचाएं

फोन को हैंग होने से ऐसे बचाएं

कैश मैमोरी को हम फोन का सीपीयू मैमोरी भी कहते हैं। फोन में ब्राउजर, एप्लिकेशन और गेम सहित किसी भी फीचर का उपयोग करने के दौरान कुछ अनचाहा डाटा कैश मैमोरी में स्टोर हो जाता है। यह डाटा जितना अधिक होता है फोन उतना ही अधिक स्लो और फिर हैंग होने लगता है। ऐसे में आप कैश मैमोरी को डीलीट कर फोन हैंग होने की समस्या से निजात पा सकते हैं। कैश मैमोरी का विकल्प आपको सेटिंग में जाकर स्टोरेज में मिलेगा।

फोन को हैंग होने से ऐसे बचाएं

फोन को हैंग होने से ऐसे बचाएं

फोन के हैंग होने का सबसे बड़ा कारण है इंटरनल मैमोरी का कम या भरा होना। ऐसे में फोन की इंटरनल मेमोरी को कम से कम भरें। फोन में जो भी एप्लिकेशन या गेम इंस्टॉल करें ध्यान रहे कि वह मैमोरी कार्ड में सेव हों। यदि ऐसा न हो तो इंटरनल मेमोरी से एप्लिकेशन और गेम को डाटा कार्ड में मूव कर दें। फोन की सेटिंग में एप्लिकेशन मैनेजर में आपको यह विकल्प दिखाई देगा।

फोन को हैंग होने से ऐसे बचाएं

फोन को हैंग होने से ऐसे बचाएं

फोटोग्राफ, वीडियो और ऑडियो फाइल को मैमोरी कार्ड में ही स्टोर करने की कोशिश करें। एप्लीकेशन की ही तरह यदि आपकी फोटोज व वीडियोज आदि इंटरनल मेमोरी में हों तो उन्हें मैमोरी कार्ड में मूव कर दें।

फोन को हैंग होने से ऐसे बचाएं

फोन को हैंग होने से ऐसे बचाएं

आपके फोन यदि में 32जीबी तक के मैमोरी कार्ड का सपोर्ट है तो कोशिश करें कि मैमोरी कार्ड उससे कम जीबी का हो. यदि आपने 32जीबी का कार्ड उपयोग किया है तो कोशिश करें कि कार्ड को पूरा न भरे।

फोन को हैंग होने से ऐसे बचाएं

फोन को हैंग होने से ऐसे बचाएं

ऐसे फाइल फोल्डर जिनका उपयोग आप बेहद कम करते हैं उन्हें क्लाउड पर स्टोर कर सकते हैं। इससे फोन की इंटरनल मैमोरी खाली होगी। परंतु इस बात का ध्यान रहे कि क्लाउड स्टोरेज का उपयोग करने के लिए इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है। गूगल ड्राइव, वन ड्राइव और ड्रॉप बॉक्स इत्यादि क्लाउड स्टोरेज एप्ल्किेशन हैं।

फोन को हैंग होने से ऐसे बचाएं

फोन को हैंग होने से ऐसे बचाएं

हर फोन में एक फैक्ट्री डाटा रिसेट का विकल्प होता है। लेकिन फैक्ट्री डाटा रिसेट करने से पहले अपने फोन की डाटा का बैकअप जरूर ले लें, ऐसा नहीं करने से फोन में उपलब्ध सभी डाटा नष्ट हो सकता है।

फोन को हैंग होने से ऐसे बचाएं

फोन को हैंग होने से ऐसे बचाएं

सबसे पहले बैकग्राउंड में चलने वाली एप्लिकेशंस को बंद कर दें। ऐसा करने से फोन की रैम को थोड़ा स्पेस मिल जाता है।

फोन को हैंग होने से ऐसे बचाएं

फोन को हैंग होने से ऐसे बचाएं

हैंग होने का कारण फोन का पुराना सॉफ्टवेयर भी हो सकता है। कंपनियां अक्सर इस समस्या के समाधान के लिए अपडेट देती हैं। इसके लिए आपको नोटिफिकेशन भी मिलता है। परंतु यदि नोटिफिकेशन नहीं आया है तो आप सेटिंग में अबाउट फोन और फिर सॉफ्टवेयर में जाकार इसे चेक कर सकते हैं। अगर अपडेट आया है तो तुरंत करें। इससे हैंग की समस्या का समाधान हो सकता है।

फोन को हैंग होने से ऐसे बचाएं

फोन को हैंग होने से ऐसे बचाएं

अपने स्मार्टफोन में कम से कम एप्लीकेशन रखें। जो भी एप्लीकेशन कम यूज की हैं उन्हें डिलीट कर दें।

फोन को हैंग होने से ऐसे बचाएं

फोन को हैंग होने से ऐसे बचाएं

फोन को वायरस से बचाने व क्लीन रखने के लिए एंटी वायरस एप इनस्टॉल करें। 

 
Best Mobiles in India

English summary
The major and very common problem with all the phones is hanging problem. and if it is a smartphone than the chances of getting hang increases. here is how to save your phone from hanging.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X