ब्लॉक या हाइड होने के बाद भी ऐसे देखें Whatsapp पर लास्ट सीन

By Neha
|

इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सएप अपन यूजर्स के बीच काफी पॉपुलर है। इसके यूजर्स की संख्या तेजी से बढ़ रही है। वॉट्सएप पर कुछ यूजर्स अपनी प्रायवेसी बनाए रखने के लिए अपना लास्ट सीन प्रोफाइल पिक्चर वगैरह हाइड कर लेते हैं। हालांकि हाइड करने के बाद भी लास्ट सीन देखा जा सकता है। इसके लिए सिर्फ आपको एक ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल करना होगा।

 
ब्लॉक या हाइड होने के बाद भी ऐसे देखें Whatsapp पर लास्ट सीन

अगर आप भी अपने कॉन्टेक्ट में मौजूद वॉट्सएप यूजर का लास्ट सीन देखना चाहते हैं और ये पता करना चाहते हैं कि वह कितनी देर और कब तक ऑनलाइन है, तो इन स्टेप्स को फॉलो कीजिए।

Airtel 4G स्मार्टफोन Vs Jio phone: देखें, किसमें कितना है दमAirtel 4G स्मार्टफोन Vs Jio phone: देखें, किसमें कितना है दम

स्टेप 1-

स्टेप 1-

सबसे पहले अपने फोन में WhatsDog ऐप इंस्टॉल कीजिए। ये एक फ्री ऐप है, जो आपको प्लेस्टोर पर आसानी से मिल जाएगा। अब इस ऐप को ओपन करने पर आपको एक लिंक मिलेगी। उस लिंक को यहां से कॉपी कर जो भी ब्राउजर आप इस्तेमाल करते हैं, उसमें पेस्ट करें। इसके बाद आपके सामने एक डाउनलोड करने का ऑप्शन आएगा, उस फाइल को डाउनलोड करें।

2020 तक 50% से भी कम बचेंगे टीवी यूजर्स, ये है वजह2020 तक 50% से भी कम बचेंगे टीवी यूजर्स, ये है वजह

स्टेप 2-

स्टेप 2-

अब वॉट्सडॉग ऐप पर क्लिक कर साइन इन करें। इस ऐप में आप फेसबुक या ट्विटर के जरिए भी साइन इन कर सकते हैं।

स्टेप 3-
 

स्टेप 3-

ऐप में साइन इन करने के बाद आपके फोन में मौजूद सारे कॉन्टेक्ट्स यहां दिखने लगेंगे।

9 बिलियन डॉलर में Apple कंपनी को खरीदेगा Google, जानिए क्‍या है पूरा माज़रा ?9 बिलियन डॉलर में Apple कंपनी को खरीदेगा Google, जानिए क्‍या है पूरा माज़रा ?

स्टेप 4-

स्टेप 4-

अब वो कॉन्टेक्ट चुनें, जिसका लास्ट सीन आप देखना चाहते हैं। उस कॉन्टेक्ट को ऐड टू कॉन्टेक्ट कर दें।

स्टेप 5-

स्टेप 5-

अब आपके सामने चुने हुए कॉन्टेक्ट का लास्ट सीन संबंधित सारे डिटेल्स होंगे। हालांकि ये रिजल्ट आपको तुरंत नहीं नजर आएगा और इसे अपडेट होने में 24 घंटे का समय लग सकता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
How to see Last Seen on WhatsApp even if Hidden. More detail in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X