5 स्टेप्स में घर बैठे बनाइए खुद की वेबसाइट

|

इंटरनेट हर इंसान की जिंदगी का एक अहम हिस्सा और जरूरत बन चुका है। बिना इंटरनेट के किसी का भी कोई भी काम नहीं हो पाता है। इस दौरे के हर ऑपरेटिंग सिस्टम को चलाने के लिए इंटरनेट की जरूरत हैं।

इंटरनेट डेक्सटॉप, स्मार्टफोन, टैबलेट जैसे डिवाइस का दिल और आत्मा बन चुका है। यहां तक की आजकल के स्मार्ट स्पिकर और टीवी में भी इंटरनेट का उपयोग किया जाने लगा है।

5 स्टेप्स में घर बैठे बनाइए खुद की वेबसाइट

ऐसे में इंटरनेट से लोग कई छोटे-बड़े बिजनेस भी कर रहे हैं। इंटरनेट के जरिए बिजनेस करने का सबसे बड़ा तरीका वेब साइट है। एक वेब साइट बनाकर आप इंटरनेट के लिए एक अच्छा बिजनेस सेटअप कर सकते हैं। पिछले एक दशक में वेबसाइटों की सर्विस भारत में बढ़ी है।

ऐसे में आप भी अपनी एक वेबसाइट बना सकते हैं। वेबसाइट बनाना काफी आसान हैं। अपने इस आर्टिकल में हम आपको अपनी नई वेबसाइट बनाने के बारे में बताएंगे।

स्टेप 1:

5 स्टेप्स में घर बैठे बनाइए खुद की वेबसाइट

वेब साइट बनाने के लिए सबसे पहला आपको एक डोमेन लेने के लिए उसका कोई अच्छा नाम सोचना पड़ेगा। आप जिस विषय की वेबसाइट बनाना चाह रहे हैं, उसी से मिलता-जुलता कोई नाम आप सोच सकते हैं। इस नाम के पीछे आप कोई सफिक्स जैसे .com, .in, .info जोड़ सकते हैं। उदाहरण के तौर पर criccbuzz.com एक डोमेन नाम है। इसमें criccbuzz के साथ .com जुड़ा हुआ है।

Amazon Echo Spot first look - GIZBOT HINDI

नाम चुनने के बाद आपको इसे खरीदना पड़ेगा। इसे रजिस्टर करने के बाद इसके नाम को हर साल रिन्यू कराना अनिवार्य होता है क्योंकि डोमेन नेम एक साल के लिए ही वैलिड होता है। अगर आप एक कस्टमाइज्ड डोमेन नहीं चाहते हैं, तो आप डिफ़ॉल्ट के साथ जा सकते हैं, जो कि tonystark.godaddysites.com जैसी हो सकती है। यह निःशुल्क भी होती है।

GoDaddy पर एक वेबसाइट कैसे सेट करें-

इसके ..." data-gal-src="hindi.gizbot.com/img/600x100/img/2018/04/godaddy-sign-in-1524765694.jpg">
स्टेप 2:

स्टेप 2:

इसका तरीका काफी आसान है। in.godaddy.com में जाए -> टॉप राइट कॉर्नर पर साइन इन करें -> "Create my Account पर क्लिक करें ->

इसके बाद अपनी जानकारियों को भरें जैसे, ई-मेल, यूजर आईडी, पासवर्ड, 4 डिजीट पिन,

स्टेप 3:

स्टेप 3:

आईडी बनने के बाद, साइन-इन करें और टॉप लेफ्ट पर वेबसाइट पर क्लिक करें -> वेबसाइट बिल्डर -> Next -> अब ‘Start for Free' पर क्लिक करें ->

इसके बाद आपको कुछ डिटेल्स डालनी पड़ेगी, जैसे- आपकी साइट किस बारे में है, आप आपनी साइट को क्या कहना चाहते हो, इन सभी डिटेल्स को डालने के बाद started पर क्लिक करें।

स्टेप 4:
 

स्टेप 4:

अगले पेज में एक आपके साइट एक प्रीव्यू होगा जिसमें डिफॉल्ट तत्व होंगे. आप यहां से वेबसाइट का कंटेंट और लेयआउट को भी मैनेज कर सकते हैं। सबकुछ होने के बाद टॉप राइट कॉर्नर पर मौजूद प्रीव्यू पर क्लिक करें। अगर सबकुछ ठीक लगे तो "Publish" पर क्लिक कर दें। आपकी वेबसाइट बनकर तैयार हो गई।

स्टेप 5:

स्टेप 5:

इसके बाद अगर आप अपनी वेबसाइट में कुछ बदलाव करना चाहते हैं जैसे थीम, फोन्ट, URL बदलना चाहते हैं तो Godaddy के अकाउंट में लॉग इन करें -> My Product में जाएं -> Manage पर जाएं और जो चाहे बदलाव करें।

 
Best Mobiles in India

English summary
Domain and web hosting providers understand that, and they have come up with easy to use website building tools, allowing anyone to quickly have their website up and running in no time.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X