अपने कंप्यूटर की स्पीड बढ़ाने के लिए अपनाएं ये एडवांस्ड टिप्स..!!

By Agrahi
|

घर में कंप्यूटर या लैपटॉप है तो जाहिर है उसका इस्तेमाल भी होता होगा। दिन का आधे से ज्यादा समय कंप्यूटर पर काम करते हुए ही गुजरता है। दफ्तर के कई जरुरी काम व घर से संबधित जरुरी काम भी कंप्यूटर पर ही पूरे किये जाते हैं। तो क्या इतना काम आने वाला आपका कंप्यूटर कछुए की चाल चलने लगा है..? अगर हां, तो परेशां मत होइए। इस परेशानी का आसान सा उपाय भी आपके पास ही मौजूद है।

मोबाइल डेटा के पैसे बचाना चाहते हैं तो अपनाए ये 5 तरीकेमोबाइल डेटा के पैसे बचाना चाहते हैं तो अपनाए ये 5 तरीके

क्या होगा अगर गूगल बंद हो गया तो..?क्या होगा अगर गूगल बंद हो गया तो..?

ऐसे बढाएं अपने पीसी की स्पीड..!!

ऐसे बढाएं अपने पीसी की स्पीड..!!

जब भी हम अपना पीसी ऑन करते हैं तो उसमें कई ऐसे प्रोग्राम होते हैं जो अपने आप रन करने लगते हैं लेकिन उन प्रोग्राम की हमें कोई खास जरूरत नहीं पड़ती, ये हमारे पीसी की स्‍पीड को स्‍लो कर देते हैं। इन प्रोग्राम को बंद करने लिए Start बटन में जाकर Run ऑप्‍शन में क्लिक करके msconfig टाइप करें और बाद में ओके ऑप्‍शन पर क्लिक कर दें।

ऐसे बढाएं अपने पीसी की स्पीड..!!

ऐसे बढाएं अपने पीसी की स्पीड..!!

आपके पीसी में कई ऐसे सॉफ्टवेयर होते हैं जिनका प्रयोग आप कभी न करते हों लेकिन ये पीसी में फालतू का स्‍पेस घेरतें हैं। इन प्रोग्राम को अनइंस्‍टॉल करने के लिए सबसे पहले कंट्रोल पैनल में जाएं फिर प्रोग्राम और फीचर ऑप्‍शन पर क्लिक करें वहां पर जाकर जो भी सॉफ्टवेयर बेकार लगे उसे अनइंस्‍टॉल कर दें।

ऐसे बढाएं अपने पीसी की स्पीड..!!

ऐसे बढाएं अपने पीसी की स्पीड..!!

जब भी आप अपने पीसी में कोई सॉफ्टवेयर रन कराते है तो कुछ टेंम्‍परेरी फाइल बना देता है फिर चाहे आप उसे बंद क्‍यों न कर दें। काफी समय होने के बाद ये सभी फाइल इतनी अधिक मात्रा में हो जाती हैं कि ये पीसी की स्‍पीड स्‍लो कर देती है इन टेम्‍परेरी फाइल को डिलिट करने के लिए Go to Start > Run> type में जाकर %temp% लिखें और OK ऑप्‍शन पर क्लिक कर दें।

ऐसे बढाएं अपने पीसी की स्पीड..!!

ऐसे बढाएं अपने पीसी की स्पीड..!!

अपने पीसी के साफ्टवेयर को समय-समय पर अपडेट करते रहें। अक्‍सर हमारे पीसी में अगर कोई अपडेट आता है तो उसे हम अनसुना कर देते हैं जिससे हमारे पीसी में पड़े कई सॉफ्टवेयर अपडेट होने से रह जाते हैं। इससे भी हमारे पीसी की स्‍पीड स्‍लो हो सकती है।

ऐसे बढाएं अपने पीसी की स्पीड..!!

ऐसे बढाएं अपने पीसी की स्पीड..!!

कंप्‍यूटर में कई वॉयरस और दूसरे स्‍पाइवेयर, ऐडवेयर वॉयरस आते रहते हैं जो आपके पीसी की स्‍पीड स्‍लो कर सकते हैं। इसलिए कम कम हफ्ते में एक बार अपने पीसी को फुल स्‍कैन जरूर कराएं। अगर आपके पीसी में एंटीवॉयरस नहीं हैं तो नेट से एक महिने फ्री ट्रॉयल के लिए कई एंटीवॉयरस उपलब्‍ध हैं जिन्‍हें आप इंस्‍टॉल कर सकते हैं।

ऐसे बढाएं अपने पीसी की स्पीड..!!

ऐसे बढाएं अपने पीसी की स्पीड..!!

अपने विंडो पीसी के ग्रफिक को बंद करके आप पीसी की स्‍पीड बढ़ा सकते हैं इसके लिए स्‍क्रीन के डेस्‍कटॉप में जाकर राइट क्लिक करें और Properties ऑप्‍शन में जाकर Advanced System settings पर क्लिक करके Advanced ऑप्‍शन सलेक्‍ट करें फिर Settings under performance ऑप्‍शन पर जाकर Enable Adust for best performance ऑप्‍शन सलेक्‍ट कर लें।

ऐसे बढाएं अपने पीसी की स्पीड..!!

ऐसे बढाएं अपने पीसी की स्पीड..!!

एक साथ ढेर सारे टैब ओपेन करने से भी आपके पीसी की स्‍पीड कम हो सकती है अगर आपका पीसी पुराना है और इंटरनेट स्‍पीड स्‍लो भी है तो एक साथ ढेर सारे टैब किसी भी ब्राउजर में ओपेन न करें।

ऐसे बढाएं अपने पीसी की स्पीड..!!

ऐसे बढाएं अपने पीसी की स्पीड..!!

अगर आपके पीसी की हार्डड्राइव के दो ही पार्टीशन हैं तो उसके कम से कम तीन पार्टीशन कर लें क्‍योंकि ज्‍यादा मैमोरी पार्टीशन
होने से आपका पीसी ज्‍यादा स्‍पीड से रन करेगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
These days half of our times spends in working on computers and laptop. But if your computer starts to hang or working slow then it can be a real pain. But here are some tips for How to speed up your computer.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X