जल्दी इंटरनेट डाटा ख़त्म होने से है परेशान, तो ऐसे बंद करे ऑटो अपडेट

By Neha
|

स्मार्टफोन यूजर्स अक्सर शिकायत करते नजर आते हैं कि उनका डेटा जल्दी खत्म हो गया, जबकि उन्होंने डेटा का इस्तेमाल किया ही नहीं था। कई बार आपको भी ऐसा महसूस हुआ होगा कि आपके फोन में मौजूद इंटरनेट डेटा जल्दी खत्म हो रहा है। दरअसल ऐसा कई बार बैकग्राउंट में मौजूद ऐप्स की वजह से भी होता है। स्मार्टफोन में मौजूद कई ऐप्स बैकग्राउंट में रन करते रहते हैं और यूजर्स की बिना परमिशन के अपडेट ले लेते हैं।

 
जल्दी इंटरनेट डाटा ख़त्म होने से है परेशान, तो ऐसे बंद करे ऑटो अपडेट

किसी भी ऐप के अपडेशन में काफी डेटा खर्च हो जाता है और कई बार यूजर को इसका पता भी नहीं चलता है। अगर आप फोन में मौजूद हर ऐप को अपडेट कर अपना डेटा बर्बाद नहीं करना चाहते हैं और ऐप्स ऑटो अपडेट बंद करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें।

स्टेप 1-

स्टेप 1-

सबसे पहले अपने फोन में प्लेस्टोर ओपन करें। अब लेफ्ट तरफ आपको तीन डोट नजर आएंगे उनपर क्लिक करें।

Vivo दिवाली कार्निवल: वीवो हैंडसेट पर 7000 रुपए का डिस्काउंट छूटVivo दिवाली कार्निवल: वीवो हैंडसेट पर 7000 रुपए का डिस्काउंट छूट

स्टेप 2-

स्टेप 2-

यहां सेटिंग ऑप्शन पर टैब करें।

 

स्टेप 3-
 

स्टेप 3-

उसके बाद Auto-Update Apps का ऑप्शन सेलेक्ट करें। यहां आपको तीन ऑप्शन मिलेंगे।

-Do Not Auto update apps
-Auto update apps at any time, Data charges may apply
-Auto update apps over WiFi only

Facebook ऐप पर जल्द मिलेगा Facebook ऐप पर जल्द मिलेगा "i" बटन, ऐसे करेगा काम

स्टेप 4-

स्टेप 4-

अब सबसे पहले वाला ऑप्शन Do Not Auto-update apps को चुनें। इसके बाद आपके फोन में मौजूद कोई भी ऐप बिना नोटिफिकेशन के अपडेट नहीं होगा। अगर आप घर या ऑफिस के वाईफाई के जरिए ऐप अपडेट करना चाहते हैं, तो तीसने नंबर का ऑप्शन Auto update apps over WiFi only चुन सकते हैं।

 स्क्रीन शॉट नहीं, ऐसे डाउनलोड करें किसी का भी WhatsApp Status स्क्रीन शॉट नहीं, ऐसे डाउनलोड करें किसी का भी WhatsApp Status

नोट- आप चाहें तो अलग-अलग ऐप के लिए अलग-अलग सेटिंग भी रख सकते हैं। इसके लिए आपको हर उस ऐप में जा कर Auto update के टिक बॉक्स में टिक करना होगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
how to stop automatic app updates on android. More detail in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X