व्‍हाट्सएप पर मीडिया को ऑटो-डाउनलोड होने से कैसे रोकें

इस गाइड के अनुसार, आप व्‍हाट्सएप पर आने वाले वीडियो और इमेज को अपने आप डाउनलोड होने से रोक सकते हैं और डेटा की बचत कर सकते हैं।

By Aditi
|

इस बात में कोई संदेह नहीं रह गया है कि आजकल व्‍हाट्सएप सबसे ज्‍यादा पापुलर सोशल एप है जिसमें हर स्‍मार्टफोन यूजर का एकाउंट जरूर होता है और हर कोई इसके माध्‍यम से अपने परिवार और दोस्‍तों के साथ जुड़ा रहता है।

व्‍हाट्सएप पर मीडिया को ऑटो-डाउनलोड होने से कैसे रोकें

लेकिन कई बार आपको इसकी कुछेक सेटिंग्‍स के बारे में मालूम नहीं होता है और आपका डेटा बेफिजूल में बहुत ज्‍यादा खर्च हो जाता है। जैसे- वीडियो या इमेज का ऑटो डाउनलोड हो जाना।

अब 5 रूपये में लें 50 रुपए का रिचार्जअब 5 रूपये में लें 50 रुपए का रिचार्ज

जी हां, बहुत बार ऐसा होता है कि आपके फोन में कई वीडियो और इमेज आ जाते हैं जिन्‍हें आप देखना नहीं चाहते हैं या आपके पास इतना डेटा नहीं होता है। लेकिन वो अपने आप डाउनलोड हो जाते हैं जिसकी वजह से कई बार आपका बैलेंस भी कट जाता है। आप मीडिया को ऑटो-डाउनलोड होने को रोक सकते हैं। जानिए कैसें-

व्‍हाट्सएप पर मीडिया को ऑटो-डाउनलोड होने से कैसे रोकें

एंड्रायड यूजर्स के लिए ट्रिक्‍स:

अगर आप एंड्रायड यूजर हैं तो इस प्रकार मीडिया ऑटो-डाउनलोड को बंद कर सकते हैं।

स्‍टेप 1: व्‍हाट्सएप ओपन करें और इसकी सेटिंग पर जाएं।

स्‍टेप 2: डेटा यूज विकल्‍प पर जाएं और इस पर क्लिक कर दें।

स्‍टेप 3: जैसे ही आप क्लिक करेंगे, तो आपके सामने एक नई विंडो खुलकर आ जाएगी। जहां आपको मीडिया ऑटो-डाउनलोड ऑप्‍शन दिख जाएगा। इस पर टैप करें।

स्‍टेप 4: आपके सामने इसमें तीन विकल्‍प होंगे-

When Using Mobile Data

When Connected to WiFi

When Roaming

आपको इसमें इन सभी पर क्लिक करके अनचेक कर देना होगा। बाद में ओके का बटन दबा दें। अब से मीडिया की ऑटो-डाउनलोडिंग बंद हो जाएगी।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

व्‍हाट्सएप पर मीडिया को ऑटो-डाउनलोड होने से कैसे रोकें

विंडो पर कैसे स्‍टॉप करें मीडिया को ऑटो-डाउनलोड होने से

अगर आपके पास विंडो फोन है तो परेशान न हों, आप इसमें भी मीडिया को ऑटो-डाउनलोड होने से रोक सकते हैं। आपको इन स्‍टेप्‍स को फॉलो करना होगा।

स्‍टेप 1: Settings पर जाएं > Chat and Calls पर जाएं। इस पर क्लिक करें।

स्‍टेप 2: मीडिया ऑटो-डाउनलोड पर टैप करें।

स्‍टेप 3: आपके सामने 4 ऑप्‍शन आएंगे - इमेज, वीडियो, ऑडियो और डाक्‍यूमेंट। आपको इनमें हर विकल्‍प पर क्लिक करना होगा और नेवर पर टैप करना होगा। इसके बाद, अपने आप मीडिया ऑटो-डाउनलोड होना बंद हो जाएगा।

व्‍हाट्सएप पर मीडिया को ऑटो-डाउनलोड होने से कैसे रोकें

आई-फोन पर कैसे बंद करें मीडिया ऑटो डाउनलोड करना

आईफोन यूजर्स को ज्‍यादा मशक्‍कत करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आपको सिर्फ व्‍हाट्सएप की सेंटिंग में जाना होगा और चैट पर क्लिक करना होगा। उसके बाद, आपके सामने सेव इनकमिंग मीडिया में ऑन/ऑफ का बटन मिल जाएगा। उसे सिर्फ ऑफ करना होगा। आपकी प्रॉब्‍लम सॉल्‍व हो जाएगी।

नए एंड्रायड स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
Here is the way to stop automatic downloading of photos, videos and other media in WhatsApp.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X