ट्रैवल के दौरान अच्छी तस्वीरें कैसे लें ?

|

हमलोग अक्सर अपने परिवार या दोस्तों के साथ कहीं घूमने जाया करते हैं। आजकल की भागम-भाग जिंदगी में लोगों को अपनी फैमिली या दोस्तों के साथ ट्रैवल ट्रिप्स पर जाना काफी मुश्किल होता है।

 

फिर भी लोग टाइम निकालकर कहीं घूमने जाते हैं। ऐसे उन खास लम्हों को हमेशा के लिए यादगार बनाने के लिए हमे एक कैमरे की जरूरत पड़ती है। जिससे हम अपने ट्रैवल ट्रिप्स की तस्वीरें खींच पाएं।

ट्रैवल के दौरान अच्छी तस्वीरें कैसे लें ?

कई बार कैमरा होने के बावजूद भी पिक्चर्स सही नहीं आ पाती और हम अपने खास ट्रिप के यादगार लम्हों को कैद नहीं रख पाते हैं। ऐसे में एक कैमरे के साथ-साथ एक बढ़िया कैमरामैन होना भी जरूरी होता है।

तो आइए हम आपको बताते हैं कि आप अपने ट्रैवल ट्रिप पर जाकर कैसे अपने कैमरे से बेहद खास तस्वीरें क्लिक कर सकते हैं।

1. The Rule of Thirds

1. The Rule of Thirds

अगर किसी ट्रैवल मूमेंट को आप शूट करना चाह रहे हैं तो आपके लिए रूल ऑफ थर्ड को जानना काफी जरूरी है। यह फोटोग्राफी का सबसे साधारण नियम है। इसके मुताबिक हमारी आंखें उन तस्वीरों के प्रति आकर्षित होती हैं, जिनमें सब्जेक्ट सेंटर से थोड़ा हटकर होता है। आपने देखा होगा कि कई कैमरे स्क्रीन पर कुछ स्क्वायर बॉक्स रहते हैं।

इस बॉक्स के टॉप लेफ्ट कॉर्नर वाले बॉक्स में अगर आप अपने सब्जेक्ट रखेंगे तो उस पिक्चर में रूल ऑफ थर्ड का नियम लागू होगा। ऐसे में आपके पिक्चर्स की बैक ग्राउंड और सब्जेक्ट का पर्फेक्ट कॉम्बिनेशन बन जाएगा और आपकी पिक्चर्स शानदार हो जाएगी।

 

2. Foreground, Midground, and background
 

2. Foreground, Midground, and background

अपने पिकचर्स में फोर ग्राउंड, मिड ग्राउंड और बैक ग्राउंड का रहना भी काफी जरूरी होता है। जब भी आप अपने ट्रैवल पिकचर्स को शूट करें तो इन तीनों चीजों का ध्यान जरूर रखें। अपने फोटो क्लिक करते वक्त अपने कैमरें में ध्यान से देखें।

काफी ध्यान से देखने के बाद आपको पता चल जाएगा कि आपके कैमरे स्क्रीन पर फोर ग्राउंड पार्ट कौन सा है, मिड ग्राउंड पार्ट कौन सा हो सकता है और बैक ग्राउंड क्या हो सकता है। इन सभी लोकेशन को अच्छे से जांचने के बाद आप कैमरे की पोजिशन को सहीं करें और सभी पोजिशन में सभी लोकेशन की पिक्चर्स को डालें, अब आप क्लिक करेंगे तो आपकी पिक्चर्स काफी शानदार आएगी।

 

3. Think about the light, not the view

3. Think about the light, not the view

अक्सर हम जब भी किसी ट्रैवल पिक्चर को शूट करते हैं तो हम वहां का नजारा देखते हैं। नजारा शानदार होने के बाद हम उसे तुरंत क्लिक करने के लिए बेताब हो जाते हैं, लेकिन उस लोकेशल को शूट करते वक्च नजारे से ज्यादा वहां की लाइट पर ध्यान देना जरूरी होता है।

किसी भी ट्रैवल लोकेशन पर आप वहां की लाइट कंडीशन को देखें। दुनिया में कहीं भी किसी भी पिकचर को क्लिक करने में सबसे बड़ा रोल लाइट का ही होता है। लाइट ही किसी पिक्चर को अच्छा या खराब बनाती है। वहीं एक अच्छी फोटो क्लिक के लिए यह भी जरूरी नहीं है कि लाइट हमेशा अच्छी ही हो। कई बार लाइट काफी कम भी होती है लेकिन पिक्चर काफी शानदार और यादगार आती है।

ऐसे में हमें सिर्फ और सिर्फ एक बात का ध्यान रखना चाहिए कि किसी भी पिक्चर को क्लिक करते समय वहां के नजारे, लोकेशन, पोजिशन के साथ-साथ लाइट का एक पर्फेक्ट कॉम्बिनेशन बन जाए। इसके बाद आपके ट्रैवल शूट की सभी पिक्चर्स यादगार बन जाएगी।

4. Zoom in and Zoom out

4. Zoom in and Zoom out

ट्रैवलिंग के दौरान आपको एक परफेक्ट शॉट मिला है, जिसे आप कैप्चर करना चाहते हैं, तो आपके कैमरा में जूम फीचर होना चाहिए और उससे जरूरी बात आपको उस फीचर को इस्तेमाल करना आना चाहिए। अपने फोन के कैमरा को तब तक जूम इन और जूम आउट करें, जब तक आपको वो परफेक्ट शॉट न मिल जाए, जिसे आपने अपनी आखों से देखा है। इसके बाद उस परफेक्ट शॉट को आप कैप्चर करने के लिए तैयार हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Photography is not easy task. many people think they will improve their photography by buying a new hifi or costly camera, but the photography technique is much more important than equipment.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X