एंड्रायड फोन में कैसे लें स्क्रीनशॉट, जानिए..!

By Agrahi
|

स्क्रीनशॉट यानि जो भी आपके डिस्प्ले में दिखाई दे रहा है उसकी पिक्चर। इसकी जरुरत अक्सर पड़ती है। मान लीजिए आपको अपने फोन में कोई परेशानी हो रही है जैसे आप नेट नहीं चला पर रहे हों और आप किसी से मदद मांगना चाहते हैं तो जो भी प्रॉब्लम है उसका पिक्चर लेकर अपने दोस्त या जिस भी व्यक्ति से मदद चाहिए उसके साथ शेयर कर सकते हैं।

लैपटॉप या फिर पीसी में स्‍क्रीन शॉट लेने के लिए हमें कुछ खास नहीं करना पड़ता, क्‍योंकि पीसी में पहले से प्रिंट स्‍क्रीन का ऑप्‍शन होता है लेकिन फोन में स्‍क्रीनशॉट लेने के लिए आपको कुछ खास ट्रिक अपनानी पड़ती है। स्‍मार्टफोन में स्‍क्रीनशॉट लेने के लिए पॉवर बटन और वॉल्‍यूम बटन का प्रयोग किया जाता है।

फ़ोन का यूनीक आईएमईआई नंबर पता करना है बेहद आसान..!फ़ोन का यूनीक आईएमईआई नंबर पता करना है बेहद आसान..!

स्लाइडर में देखें फोन में किस तरह ले सकते हैं स्क्रीनशॉट-

एंड्रायड स्‍मार्टफोन में स्‍क्रीनशॉट लेने के लिए..!

एंड्रायड स्‍मार्टफोन में स्‍क्रीनशॉट लेने के लिए..!

सबसे पहले अपने एंड्रायड फोन को अनलॉक करें और जिस स्‍क्रीन का स्‍क्रीनशॉट लेना चाहते हैं उसे ओपेन करें।

एंड्रायड स्‍मार्टफोन में स्‍क्रीनशॉट लेने के लिए..!

एंड्रायड स्‍मार्टफोन में स्‍क्रीनशॉट लेने के लिए..!

स्‍क्रीन ओपेन करने के बाद फोन की पॉवर बटन और होम बटन को एक साथ दबाएं।

एंड्रायड स्‍मार्टफोन में स्‍क्रीनशॉट लेने के लिए..!

एंड्रायड स्‍मार्टफोन में स्‍क्रीनशॉट लेने के लिए..!

पॉवर बटन और होम बटन दबाने के बाद फोन के गैलरी फोल्‍डर में स्‍क्रीनशॉट के नाम से एक फोल्‍डर बन जाएगा जिसमें सभी स्‍क्रीनशॉट सेव हो जाएंगे।

आईओएस स्‍मार्टफोन में स्‍क्रीनशॉट लेने के लिए..!

आईओएस स्‍मार्टफोन में स्‍क्रीनशॉट लेने के लिए..!

आईओएस हैंडसेट में स्‍क्रीनशॉट लेने के लिए सबसे पहले जिस स्‍क्रीन का शॉट लेना चाहते हैं उसे सेव करें

आईओएस स्‍मार्टफोन में स्‍क्रीनशॉट लेने के लिए..!

आईओएस स्‍मार्टफोन में स्‍क्रीनशॉट लेने के लिए..!

इसके बाद होम बटन और पॉवर बटन को एक साथ दबाएं। अब अपने के फोटोरोल फोल्‍डर में सभी स्‍क्रीन शॉट चेक कर लें।

 
Best Mobiles in India

English summary
Screenshot sometimes is very important and needed. But do we know how to take screenshot in our android or ios smartphone..! here is How to take screenshot on smartphone.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X