BSNL में कॉलर ट्यून लगाना चाहते हैं तो ये रहे कुछ आसान तरीके

By Gizbot Bureau
|

BSNL ने हाल ही में सिनेमा प्‍लस ऑफर पेश किया है जिसमें कई बेनिफिट्स यूज़र को मिलेंगे, इसके अलावा बीएसएनएल उपभोक्‍ता अपने फोन में पसंदीदा कॉलर ट्यून मोबाइल ऐप या फिर ट्यून एप्‍लीकेशन की मदद से लगा सकते हैं। कंपनी इसके लिए अलग-अलग कैटेगिरी के गाने जैसे इंटरनेशनल, बॉलीवुड, इंस्ट्रूमेंटल कैटेगिरी के विकल्‍प दे रही है।बीएसएनएल ट्यून गुजराती, कन्‍नड़, मलयालम, तमिल, हिन्‍दी के अलावा कई दूसरी भाषाओं में लगाई जा सकती है।

 

बीएसएनएल नेटर्वक में रिंगटोन लगाने के लिए नीचे दी गईं स्‍टेप्‍स फॉलो करें।

पढ़ें: COVID-19 Update: ऑनलाइन शॉपिंग माध्यमों के जरिए पोर्टेबल ऑक्सीजन सिलेंडर को कैसे खरीदें

BSNL ट्यून एक्‍टीवेट करें

पहला तरीका

पहला तरीका

सबसे पहले अपने फोन में 56700 डॉयल करे इसके लिए आपको फोन में बताए गए कुछ आईवीआर ऑप्‍शन सलेक्‍ट करने होगे, इसके बाद आपके किसी दूसरी बीएसएनएल टोन को कॉपी कर सकेंगे। जैसे मानलीजिए किसी दोस्‍त की बीएसएनएल ट्यून को आपने फोन में लगाना चाहते हैं तो ये तरीका अपना सकते है।

अगर आप दक्षिण और पूर्व क्षेत्र में रहते हैं तो 56799 डॉयल करना होगा वहीं अगर आप उत्तर और पश्चिम क्षेत्र में रहते हैं तो 5670087 डॉयल करना होगा।

दूसरा तरीका
 

दूसरा तरीका

अगर आप चाहे तो 56700 पर एसएमएस करके बीएसएनएल ट्यून लगा सकते हैं। सबसे पहले अपने फोन में टाइप करना होगा BTACT और उसे 56700 पर भेजना होगा इससे फोन में डिफॉल्‍ट टोन सलेक्‍ट करने वाली सर्विस शुरु हो जाएगी।

इसके आप आपको BTSONG CODE लिखकर 56700 पर भेजना होगा। दक्षिण और पूर्व क्षेत्र में रहने वाले उपभोक्‍ता NTNAME लिखकर 56799 पर भेज सकते हैं जबकि उत्तर और पश्चिम में रहने वाले उपभोक्‍ताओं को NTNAME लिखकर 56777 पर भेजना होगा।

तीसरा तरीका

तीसरा तरीका

दूसरे बीएसएनएल मोबाइल से टोन को कॉपी करने के लिए आपको अपने फोन से 9 दबाना होगा, जब भी आप अपने दोस्‍त या फिर किसी को भी कॉल करे और जिस टोन को सलेक्‍ट करना चाहते हैं उसी समय फोन में 9 दबाए सामने वाले फोन की टोन आपके फोन में सलेक्‍ट हो जाएगी।

चौथा तरीका

चौथा तरीका

मोबाइल एप्‍लीकेशन की मद्द से कॉलर ट्यून एक्‍टीवेट की जा सकती है, इसके लिए वैल्यू एडेड सर्विस का प्रयोग करना होगा, फिर अपना टेलिकॉम सर्किल का चुनाव करना होगा फिर अपना मोबाइल नंबर सलेक्‍ट करें। इसके बाद कॉलर ट्यून ऑप्‍शन पर जाएं और सब्सक्राइब ऑप्‍शन का चुनाव करें। अब आप जो भी सॉग सलेक्‍ट करना चाहते हैं वो सलेक्‍ट करें।

पांचवा तरीका

पांचवा तरीका

वेब पोर्टल की मदद से कॉलर ट्यून सेट की जा सकती है, इसके लिए सबसे पहले वेब पोर्टल में जाएं अपनी पसंदीदा कॉलर ट्यून सलेक्‍ट करे और सलेक्‍ट ऑप्‍शन में जाकर मैनेज करें।

 
Best Mobiles in India

English summary
BSNL enables you to copy the song from the other BSNL customer. Also, you can activate the caller tune from My BSNL Mobile Application, BSNL Tune Portal, and My BSNL Tunes application.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X