Samsung Panic Mode: सैमसंग गैलेक्सी में कैसे एक्टिवेट करें 'पेनिक मोड', जानिए यहां

|
Samsung Panic Mode: सैमसंग गैलेक्सी में कैसे एक्टिवेट करें 'पेनिक मोड'

Panic Mode in Samsung Galaxy Phones: आपके मोबाइल फोन की सेटिंग में कई ऐसे फीचर्स छिपे होते है जिनके बारे में आप जानते भी नहीं है। ऐसा ही कुछ सैमसंग यूजर के साथ भी है सैमसंग स्मार्टफोन 'पैनिक मोड' समेत कई और खूबियों के साथ आता है। साथ ही आपको बता दें यह फीचर यूजर्स को जरूरत पड़ने पर फोन में सेव किए गए कॉन्टैक्ट्स से जल्दी कनेक्ट होने में मदद करता है और आज हम आपको बताने वाले है कि कैसे आप अपने सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन पर 'पैनिक मोड' को इनेबल कर उपयोग कर सकते है।

 

WhatsApp हुआ Down यूजर्स हुए परेशान, अब कैसे होगा काम..WhatsApp हुआ Down यूजर्स हुए परेशान, अब कैसे होगा काम..

What is Panic Mode Feature ( क्या है पैनिक मोड फीचर )

सैमसंग ने अपने स्मार्टफोन में "पैनिक मोड" फीचर पेश किया है जो किसी आपात स्थिति में आपकी कॉन्टेक्ट लिस्ट में सेव किए गए नंबरों पर तुरंत संपर्क करने में आपकी मदद कर सकता है।

 

How to Enable 'Panic Mode' Feature on Samsung Phones ( सैमसंग फोन पर 'पैनिक मोड' फीचर कैसे इनेबल करें )

1- अपने सैमसंग स्मार्टफोन की सेटिंग में जाएं।
2- एडवांस्ड फीचर ऑप्शन तक स्क्रॉल करें और पैनिक मोड ऑप्शन सर्च करें ।
3- सेंड SOS मैसेज ऑप्शन पर टैप करें।
4- SOS मैसेज भेजें के लिए टॉगल पेर्मिशन्स दें।
5- पेर्मिशन्स दें और उन ऐप्स को एक्सेस करें जिनका उपयोग आप किसी आपात स्थिति में कर सकते है।
6- स्टार्ट बटन दबाएं और अपने इमरजेंसी नंबर्स ऐड करें ।

Delete Paytm Account: ऐसे करें मिनटों में अपना पेटीएम अकाउंट डिलीटDelete Paytm Account: ऐसे करें मिनटों में अपना पेटीएम अकाउंट डिलीट

How the 'Panic Mode' Feature Works ( 'पैनिक मोड' फीचर कैसे काम करता है )

इस फीचर को चालू करने के लिए आपको तीन बार पावर बटन दबाना होगा, जिसके बाद आपका स्मार्टफोन 112 डायल करेगा। फोन कॉल करेगा या उन कॉन्टेक्ट्स को टेक्स्ट करेगा जिन्हें आपने अपने emergency numbers के रूप में सेव किया है। यह सुविधा आपको फोटो को SOS मैसेज के साथ सेंड करने की अनुमति देती है। ताकि आप बता सकें कि आप किस तरह की इमरजेंसी में हैं।

Secure Your Google Account: अपने Google Account को कैसे रखे सुरक्षित, इन बातों का रखना होगा खास ध्यान..Secure Your Google Account: अपने Google Account को कैसे रखे सुरक्षित, इन बातों का रखना होगा खास ध्यान..

सबसे पहले 'Panic Mode' हुआ था 2017 में रोल आउट

'पैनिक मोड' फीचर को सबसे पहले 2017 में सभी सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन्स के लिए रोल आउट किया गया था। यूजर्स सेंड SOS मैसेज टॉगल पर टैप करके इस फीचर को चालू या बंद कर सकते है। साथ ही आपको बता दें इसे सबसे पहले महिलाओं के खिलाफ अपराध को देखते हुए लाया गया था। यह फीचर यूजर्स को आपात स्थिति में अपने परिवार और दोस्तों तक पहुंचने में मदद करता है। Google Pixel सीरीज और हाल ही में लॉन्च हुए iPhone 14 सीरीज जैसे स्मार्टफोन में क्रैश डिटेक्शन और सैटेलाइट के जरिए इमरजेंसी SOS जैसे फीचर्स है ।

WhatsApp Account नहीं होगा कभी भी बैन, बस करना होगा ये कामWhatsApp Account नहीं होगा कभी भी बैन, बस करना होगा ये काम

 
Best Mobiles in India

English summary
Panic Mode in Samsung Galaxy Phones: There are many such features hidden in the settings of your mobile phone, which you do not even know about. Same is the case with Samsung users, Samsung smartphones come with many more features including 'Panic Mode'. Also, let us tell you that this feature helps users to quickly connect to the contacts saved in the phone when needed.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X