वोडाफोन आइडिया में कैसे करें DND सर्विस एक्टिवेट ?

By Gizbot Bureau
|

अगर आप वोडाफोन-आइडिया नेटवर्क इस्तेमाल करते हैं, तो यह आर्टिकल आपके काफी काम आने वाला है। आपके साथ ऐसा कई बार हुआ होगा कि जब आप किसी जरूरी काम में व्यस्त हो तभी आपको वोडाफोन-आइडिया सिम पर मार्केटिंग का कॉल आ जाए और फिर आपका जरूरी काम उस कॉल की वजह से डिस्टर्ब हो गया। ऐसे में आपको काफी गुस्सा भी आया होगा।

ऐसा कई लोगों के साथ होता और इस समस्या से बचने का एक ही उपाय है, वो है डू नॉट डिस्टर्ब यानि DND सेवा को एक्टिवेट करना। आइए हम आपको बताते हैं कि आप अपने वोडाफोन नेटवर्क में कैसे इस सेवा को शुरू कर सकते हैं।

वोडाफोन आइडिया में कैसे करें DND सर्विस एक्टिवेट ?

Vodafone Idea में ऐप के जरिए कैसे करें DND एक्टिवेट

स्टेप 1. आप अपने फोन में Vodafone-iDea यानि Vi का ऐप डाउनलोड करें।
स्टेप 2. ऐप को खोलने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा।
स्टेप 3. अब आपके नंबर पर ओटीपी आएगा, उसे भी वहीं ऐप में डालें और वेरिफाई करें।
स्टेप 4. अब आपको Next ऑप्शन पर दो बार क्लिक करके Get Start पर क्लिक करना होगा, उसके बाद फिर आपको Next और लास्ट में Done पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 5. My Account पर क्लिक करें, वहां आपको सबसे नीचे DND पर क्लिक करें।
स्टेप 6. अब आपको DND में भी कई कैटगरी मिलेगी कि आप कंप्टील DND एक्टिवेट करना चाहते हैं या किसी खास टाइमिंग में उसे एक्टिवेट करना चाहते हैं, या फिर किसी खास कमर्शियल कॉल्स के लिए DND को एक्टिवेट करना चाहते हैं।
स्टेप 7. इसी लेयआउट पर आपको Activate Full DND का ऑप्शन मिलेगा। उसे क्लिक करने के बाद आपको Yes करना होगा और फिर आपके मोबाइल नंबर पर DND सर्विस की सुविधा शुरू हो जाएगी और उसके बाद आप किसी भी कमर्शिल कॉल्स से डिस्टर्ब नहीं होंगे।

 
Best Mobiles in India

English summary
You are getting lot of fake and promotional call on your Vodafone idea service then todays article we are going to tell you How To Stop Customer Care Calls In Vodafone idea in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X