WhatsApp Tips: व्हाट्सएप चैट बैकअप कैसे लें, यहाँ जानें स्टेप–बाय–स्टेप पूरा प्रोसेस

|

व्हाट्सएप (WhatsApp) एक ऑनलाइन इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म जो हमें अपने घरवालों या दोस्तों तथा रिश्तेदारों को कनेक्ट करने में मदद करता हैं। व्हाट्सएप के माध्यम से हम एक-दूसरे से चैट कर सकते हैं और फोटो, वीडियो भी सकते हैं तथा वीडियो और ऑडियो कॉल भी कर सकते हैं।

WhatsApp Tips: व्हाट्सएप चैट बैकअप कैसे लें, यहाँ जानें स्टेप–बाय–स्टेप पूरा प्रोसेस

मेटा के स्वामित्व वाले इस इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप में हमें कई शानदार फीचर्स मिलते हैं। साथ ही यदि आप डिवाइस बदल रहे हैं और आप चाहते हैं कि आपका डेटा भी उस नए डिवाइस में आएं तो इसके लिए बैकअप का ऑप्शन भी मिलता है। यानी इसके बाद आपका सारा डेटा दूसरे डिवाइस में ट्रांसफर हो जाता है।

साथ ही अपनी WhatsApp चैट का बैकअप Google Drive में भी ले सकते हैं। तो आइए आज हम यहाँ आपको यही बताएंगे कि कैसे आप व्हाट्सएप चैट का बैकअप ले सकते हैं।

व्हाट्सएप चैट का बैकअप कैसे लें - How To Backup WhatsApp Chat

स्टेप 1. सबसे पहले आपको अपने फोन में व्हाट्सएप कर ऐप को ओपन करना है।

स्टेप 2. अब आपको More के ऑप्शन पर टैप करना होगा।

स्टेप 3. इसके बाद Settings पर क्लिक करें।

स्टेप 4. अब Chats का ऑप्शन दिखाई उसपर टैप करें और फिर Chat Backup पर क्लिक कर दें।

स्टेप 5. आखिर में आपको Backup पर क्लिक करना होगा।

व्हाट्सएप चैट को गूगल ड्राइव पर बैकअप कैसे लें

आप चाहें तो गूगल ड्राइव में बैकअप ले सकते हैं, इसके लिए हमने नीचे प्रोसेस बताया है।

WhatsApp Tips: व्हाट्सएप चैट बैकअप कैसे लें, यहाँ जानें स्टेप–बाय–स्टेप पूरा प्रोसेस

स्टेप 1: सबसे पहले आपको अपना व्हाट्सएप अकाउंट ओपन करना होगा।

स्टेप 2: अब More पर जाएं > फिर Settings पर जाएं > इसके बाद Chat पर क्लिक करें > अब Chat Backup पर जाएं > फिर Chat Back Up to Google Drive पर टैप करें।

स्टेप 3: अब आपको यहां कई सारे ऑप्शन मिलेंगे उसमें से जो ऑप्शन आपको सही लगता है उसपर क्लिक करना होगा।

स्टेप 4: इसके बाद उस Google अकाउंट को सेलेक्ट करें जिसमें आप अपने चैट हिस्ट्री का बैकअप लेना चाहते हैं।

स्टेप 5: यदि आपका यहां कोई अकाउंट नहीं है तो Add Account पर क्लिक करके अकाउंट जोड़ दें, या पहले से अकाउंट दिखाई दे रहा है तो उस पर टैप करके जोड़ दें।

स्टेप 6: बैकअप के लिए आप जिस नेटवर्क का उपयोग करना चाहते हैं उसे चुनने के लिए Backup पर टैप करें।

इस प्रकार अब आपके व्हाट्सएप चैट का बैकअप गूगल ड्राइव में सेव हो जाएगा। हालांकि इसमें थोड़ा समय लगता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
How to Backup WhatsApp Chats, Know Step-by-Step Complete Process Here

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X