अपने कंप्यूटर पर कैसे ब्लॉक करें वेबसाइट ?

पीसी आप कुछ ऐसी साइट्स को ब्‍लॉक करना चाहते हैं तो आपके बच्‍चों या फिर फैमली के लिए सही नहीं है तो इसके लिए बस सेटिंग में जाकर कुछ बदलाव करने होंगे।

|

क्‍या आप अपने बच्‍चों के इंटरनेट प्रयोग पर नजर नहीं रख पाते या फिर ऑफिस में अपने इंप्‍लाई के सोशल नेटवर्किंग साइट प्रयोग करने से तंग आ चुके है। तो आज हम आपको एक ऐसे तरीके के बारे में बताएंगे जिसकी मदद से आप अपने कंप्‍यूटर में साइट ब्‍लॉक कर सकते हैं।

दोस्‍तों आपको जानकर हैरानी होगी ये फीचर सभी के कंप्‍यूटर और लैपटॉप में होता हैं लेकिन लोगों को इसकी जानकारी न होने के कारण वे इसे प्रयोग नहीं कर पाते।

अपने कंप्यूटर पर कैसे ब्लॉक करें वेबसाइट ?

पढ़ें: कैसे पता करें मोबाइल नंबर की लोकेशन

विडों के इंटरनेट एक्‍प्‍लोरर 5, 6, 7,8 के साथ एक्‍प्‍लोरर के सभी वर्जनों में सुरक्षा और प्राइवेसी के ऑप्‍शन दिए गए होते है जिनका प्रयोग करके हम कोई भी बेबसाइट को ब्‍लॉक कर सकते है अगर इन ब्‍लॉक बेबसाइट को कोई व्‍यक्ति खोलने की कोशिश करना है तो ओपेन नहीं होती। कंप्‍यूटर में कोई भी साइट ब्‍लॉक करने के लिए इन स्‍टेप को फालों करें।

अपने कंप्यूटर पर कैसे ब्लॉक करें वेबसाइट ?
  • अगर आपके कंप्‍यूटर में इंटरनेट एक्‍प्‍लोरर नहीं पड़ा है तो उसे डाउनलोड कर लें

  • पेज के ऊपर दिए गए टूल के ऑप्‍शन पर क्लिक करें

  • टूल के ऑप्‍शन में जाकर इंटनेट ऑप्‍शन का चुनें

  • इंटरनेट ऑप्‍शन में जाकर प्राइवेसी सेंटिंग पर क्लिक करें

  • प्राइवेसी में जाकर ब्‍लॉक बेबसाइट का एड्रैस डाले और ओके पर क्लिक कर दें

इन सभी स्‍टेप को फालों करने के बाद आप जितनी भी साइट इसमें ऐड करेंगे वह ओपेन नहीं होगी।

पढ़ें: बिना इंटरनेट के कैसे एक्‍सेस करें जीमेल एकाउंट

 
Best Mobiles in India

English summary
If you want to block some website which is not for your children then follow some simple steps.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X