WhatsApp पर किसी व्यक्ति को करना है ब्लॉक, तो यह है शानदार तरीका

|

WhatsApp पिछले कुछ वर्षों में हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग बन गया है। इससे किसी से बातचीत करना बहुत ही आसान हो गया है और बिजनेस में भी इसका बहुत महत्व है। इस इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप में हम किसी को भी चैट कर सकते है और साथ ही वीडियो, ऑडियो कॉल भी कर सकते है। व्हाट्सएप दोस्तों और परिवार के संपर्क में रहने का एक शानदार तरीका है। हालाँकि, कभी-कभी आप किसी ऐसे व्यक्ति से मिल सकते हैं जिसके साथ आप बातचीत करने से बचना चाहते हैं।

WhatsApp पर किसी व्यक्ति को करना है ब्लॉक, तो यह है शानदार तरीका

कारण जो भी हो, कुछ ऐसे यूजर्स हो सकते हैं जिनसे आप सुनना नहीं चाहते हैं, और व्हाट्सएप मैसेंजर पर उन्हें ब्लॉक करना चाहते हैं। व्हाट्सएप पर किसी भी व्यक्ति को ब्लॉक करना बेहद आसान है, लेकिन कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। एक बार जब आप किसी व्यक्ति को ब्लॉक कर देते हैं, तो आप उस व्यक्ति से मैसेज, कॉल और स्टेट्स नहीं देख पाएंगे। इसके अलावा, सामने वाला आपके अकाउंट में Last Seen, Online, आपकी प्रोफ़ाइल फ़ोटो और Status भी नहीं देख पायेगा।

तो अगर आप भी किसी ऐसे व्यक्ति से परेशान है, जिसको आप ब्लॉक करना चाहते हैं, तो नीचे हमने Android यूजर्स के लिए पूरा प्रोसेस बताया है।

एंड्रॉइड यूजर्स WhatsApp पर किसी को ब्लॉक कैसे करें

यहां बताया गया है कि आप Android पर WhatsApp का इस्तेमाल करते हुए किसी कॉंटेक्ट को कैसे ब्लॉक कर सकते हैं।

- सबसे पहले व्हाट्सएप पर जाएं, स्क्रीन के ऊपर दाईं ओर 'Three Dots' पर क्लिक करें।

- अब Settings खोलें > फिर Account में जाएँ > फिर Privacy में जाएँ > और Blocked Contacts अवरुद्ध पर टैप करें।

- ऊपर 'Add' बटन पर क्लिक करें और उस कॉन्टेक्ट को सर्च करें जिसे आप ब्लॉक करना चाहते हैं।

- इसके अलावा आप अलग से उस कॉन्टेक्ट की चैट पर जाकर भी उसे ब्लॉक कर सकते हैं।

इसके लिए किसी कॉंटेक्ट को ओपन करें, ऊपर दाईं ओर स्थित 'Three Dots' के आइकन पर क्लिक करें।

- कॉन्टेक्ट को ब्लॉक करने के लिए More पर क्लिक करें और फिर Block के ऑप्शन पर क्लिक करें।

तो इन सरल तरीकों से आप किसी भी व्यक्ति को व्हाट्सएप पर ब्लॉक कर सकते है। हालांकि आप उन्हें इन्हीं स्टेप को फॉलो करके अनब्लॉक भी कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
If you want to block someone on WhatsApp, then follow these easy steps.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X