अगर आपका एंड्रॉइड स्मार्टफोन भी जल्दी डिस्चार्ज हो जाता है, तो अपनाइए ये 5 Cool Tips

|

How To Boost Battery Life On Android Phone: अगर आप भी एंड्रॉइड स्मार्टफोन चलाते है तो शायद आपको भी बैटरी लाइफ की दिक्कत ती होंगी क्योंकि यह लगभग हर व्यक्ति के साथ होता है। जब हमारा मोबाइल पुराना हो जाता है तो फोन की बैटरी धीरे-धीरे कम चलने लगती है।

अगर आपका एंड्रॉइड स्मार्टफोन भी जल्दी डिस्चार्ज हो जाता है, तो अपनाइए ये 5 Cool Tips

आज हम आपको कुछ तरीके बताएंगे जिससे आपके एंड्रॉइड स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ बढ़ा सकते है। तो आइये जानते है कुछ टिप्स और ट्रिक बैटरी लाइफ बढ़ाने के।

एंड्रॉइड स्मार्टफोन पर बैटरी लाइफ कैसे बढ़ाएं - How To Boost Battery Life On Android Smartphones

अपने फोन की स्क्रीन ब्राइटनेस पर करें कंट्रोल

जब एंड्रॉइड फोन पर बैटरी ड्रेन की बात आती है तो उसमें सबसे आगे स्क्रीन है। इसमें आप अगर अगर मोबाइल की ब्राइटनेस बहुत ज्यादा रखते है तो आपका फोन जल्दी डिस्चार्ज होगा। इसलिए बैटरी लाइफ बढ़ाने के लिए अपने फोन की स्क्रीन ब्राइटनेस पर करें कंट्रोल करना होगा।

'बैटरी सेवर ऐप्स' का इस्तेमाल करना बंद करें

प्ले स्टोर पर कई डेवलपर्स फर्जी बैटरी सेवर ऐप बनाकर डाल रहे हैं जिसमें बहुत सारे फीचर्स दिखाये जाते है जो कि एकदम फेक होते है। इसलिए हमें उन ऐप्स को अपने मोबाइल से हटा देना है।

बैकग्राउंड में ऐप्स को हटाएँ

बहुत बार क्या होता है जब हम कोई ऐप ओपन करते है और काम होने के बाद सीधे बाहर आ जाते है लेकिन बैकग्राउंड में वो ऐप चलता है। इससे हमारी बैटरी के अलावा फोन स्लो भी हो जाता है, इस कारण जैसे ही हम कोई ऐप बंद करें तो बैकग्राउंड से भी हटा देना चाहिए। ऐसा करने से भी बैटरी लाइफ बूस्ट होगी।

फालतू ऐप्स को हटाएँ स्मार्टफोन से

यदि आप अपने एंड्रॉइड स्मार्टफोन पर कई अकाउंट में साइन इन हैं, तो आप बहुत जल्दी बैटरी लाइफ खो सकते हैं क्योंकि प्रत्येक अकाउंट इंटरनेट से सिंक करता है। तो अगर आपके फोन में फालतू के ऐप्स है और उसमें लॉग इन है तो उन ऐप्स को हटा दें।

अपने स्क्रीन टाइमआउट को कम करें

यदि आपने अपने स्मार्टफोन में स्क्रीन टाइमआउट को 1 या 2 मिनट रखा है तो आपको घटाकर 30 सेकंड रखना चाहिए। दरअसल इससे भी बहुत फर्क पड़ता है, क्योंकि कई बार हम फोन को ऐसे ही रख देते है और स्क्रीन लॉक होने में 1 से 2 मिनट लगते है तो बैटरी पर प्रभाव पड़ता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
How To Boost Battery Life On Android Smartphones, If you also using an Android smartphone, then probably you too will have a problem with the battery as it happens to almost every person.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X