Amazon Prime की मेंबरशिप कैसे मिलती है...?

|

अमेज़न प्राइम मेंबर बनने के कई फायदे हैं। अमेज़न प्राइम मेंबरशिप लेने के बाद आपको अमेज़न से खरीदें गए प्रॉडक्ट की फास्ट डिलीवरी की जाएगी। इसके अलावा आपको अमेज़न प्राइम वीडियो में मौजूद सभी वेब सीरीज, मूवी समेत तमाम कंटेंट को मुफ्ते में देखने की सुविधा मिलेगी।

Amazon Prime की मेंबरशिप कैसे मिलती है...?

वहीं, अमेज़न प्राइम म्यूज़िक के जरिए आप दुनियाभर में मौजूद तमाम सिंगर्स के लाखों-करोड़ों गाने किसी भी भाषा में सुन सकते हैं। इसके अलावा आप कोई भी सामान अमेज़न पर खरीदेंगे तो उसके लिए आपको कोई डिलीवरी चार्ज नहीं देना पड़ेगा।

टैरिफ प्लान के साथ मिलता है सब्सक्रिप्शन

अब आप सोच रह होंगे कि अमेज़न प्राइम मेंबरशिप कैसे मिलती है। हालांकि आजकल एयरटेल, जियो जैसी कई टेलिकॉम कंपनियां अपने कुछ महंगे प्लान या नए प्लान्स के साथ अमेज़न प्राइम मेंबरशिप की सदस्ता कुछ दिनों के लिए मुफ्त देती है। हम आपको बताते हैं कि बिना किसी टेलिकॉम कंपनी के आप कैसे अमेज़न प्राइम मेंबरशिप का फायदा उठा सकते हैं।

बिना किसी टैरिफ प्लान के कैसे लें सब्सक्रिप्शन

आपको अमेज़न प्राइम की मेंबरशिप को खरीदना पड़ेगा। इसके लिए आपको पेमेंट करनी होगी। अगर आप पहली बार अमेज़न प्राइम मेंबरशिप ले रहे हैं तो आपको 30 दिनों का मुफ्त ट्रायर दिया जाएगा, जिसमें आप अमेज़न प्राइम मेंबरशिप के तमाम सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।

यह भी पढ़ें:- Google Play Music का डेटा कैसे करें ट्रांसफर, 24 फरवरी के बाद हो जाएगा डिलीटयह भी पढ़ें:- Google Play Music का डेटा कैसे करें ट्रांसफर, 24 फरवरी के बाद हो जाएगा डिलीट

30 दिन खत्म होने के बाद आपको अमेज़न प्राइम मेंबरशिप को खरीदना पड़ेगा। अगर आप एक महीने के लिए मेंबरशिप खरीदेंगे तो आपको 129 रुपए खर्च करने होंगे और अगर आप एक साल के लिए मेंबरशिप खरीदेंगे तो आपको 999 रुपए खर्च करने होंगे। आइए अब आपको अमेज़न प्राइम मेंबरशिप खरीदने का प्रोसेस बताते हैं।

अमेज़न प्राइम मेंबर कैसे बने

स्टेप 1: अमेज़न वेबसाइट खोलें या अपने एंड्रॉइड या आईओएस डिवाइस पर अमेज़न ऐप डाउनलोड करें

स्टेप 2: एप्लिकेशन पर, ऊपर बाएं साइड मौजूद Menu पर जाएं और "Try Prime" पर टैप करें और वेबसाइट पर भी बिल्कुल दाहिने तरफ आपको "Try Prime" का ऑप्शन दिखाई देगा।

स्टेप 3: अब एक महीने के लिए 129 रुपए वाला ऑप्शन चुनें और एक साल के लिए 999 रुपए का ऑप्शन चुनें

स्टेप 4: अब आपको पेमेंट प्रक्रिया पूरा करना होगा और उसके बाद आप अमेज़न प्राइम मेंबरशिप के सभी फायदा उठा पाएंगे।

 
Best Mobiles in India

English summary
How to get amazon prime membership. However, nowadays many telecom companies like Airtel, Jio offer free of cost of Amazon Prime Membership for few days with some of their expensive plans or new plans. We tell you how you can take advantage of Amazon Prime Membership without any telecom company.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X