Amazon पर EMI के साथ खरीदना है कोई मोबाइल, तो ये है पूरा प्रोसेस

|

कोई भी नया मोबाइल खरीदने से पहले सैकड़ों बार सोचना पड़ता है कि इतना पैसा कहाँ से या इतना पैसा खर्च करना चाहिए या नहीं। लेकिन कंपनियां यूजर्स को एक ऑप्शन देती है EMI का। EMI यानि आप मासिक किस्त के साथ कोई भी मोबाइल ऑनलाइन खरीद सकते है, अगर वो मोबाइल EMI (मासिक किस्त) के साथ उपलब्ध होता है तो। EMI के माध्यम से आप हर महीने थोड़ा-थोड़ा पैसा देकर उस मोबाइल को खरीद सकते है।

Amazon पर EMI के साथ खरीदना है कोई मोबाइल, तो ये है पूरा प्रोसेस

Amazon पर बहुत से मोबाइल फोन EMI के साथ उपलब्ध है और साथ ही कुछ NO EMI के साथ भी आते है। मतलब नो कॉस्ट ईएमआई के साथ इंटरेस्ट (ब्याज) नहीं लगता है। तो आइये आज हम जानते है कि अमेजन पर कोई मोबाइल EMI के साथ कैसे खरीद सकते हैं।

Amazon पर EMI के साथ मोबाइल कैसे खरीदें

- जब कोई मोबाइल EMI के साथ खरीदने के लिए उपलब्ध होता है, तो उसकी जानकारी उस प्रोडक्ट के पेज पर मिल जाती है।

- इसके बाद जब हम Buy Now पर क्लिक करेंगे तो वक्त नया पेज खुल जाएगा जहाँ आपको क्रेडिट या डेबिट कार्ड जोड़ने को कहा जाएगा।

- हालांकि कई कार्ड पर EMI के साथ मोबाइल खरीदने का ऑप्शन होता है और कई पर नहीं होता है।

- इस प्रकार अगर आपके क्रेडिट और डेबिट पर ईएमआई के साथ मोबाइल के खरीदने का ऑप्शन है, तो इस Delivery & Payment पेज में कार्ड के साथ एक ऑप्शन देखने को मिलेगा Pay In Full का।

- आपको उस पर टैप करना होगा। और वहाँ EMI के ऑप्शन देखने को मिलेंगे।

- वहाँ आपको 3, 6, 9, 12 और 18 महीनों तक के लिए EMI का ऑप्शन मिलेगा।

- इसमें 3 और 6 महीनों के लिए कई प्रोडक्ट no cost ईएमआई के साथ मिलने का ऑप्शन देते है। जबकि बाकी में ब्याज लगता है।

इस प्रकार आप अपने अनुसार किस्त को सेलेक्ट कर सकते है और थोड़े-थोड़े पैसे देकर मोबाइल को खरीद सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
If you also want to buy a mobile on Amazon with EMI, then we have explained the complete process here.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X