How to Cancel Vaccine Appointment in CoWIN App: ऐसे कैंसल करें वैक्सीन अपॉइंटमेंट

|

वैक्सीन अपॉइंटमेंट कैंसल कैसे करें: जब से सरकार ने भारत में COVID-19 के लिए 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए वैक्सीन लगवाने को कहा है तब से लोगों को बहुत सवाल रहते है। इन में से एक यह सवाल भी है कि क्या CoWIN ऐप पर COVID-19 के लिए वैक्सीन रजिस्ट्रेशन करने के बाद उसको कैंसल किया जा सकता है या नहीं।

 
How to Cancel Vaccine Appointment in CoWIN App: ऐसे कैंसल करें वैक्सीन अपॉइंटमेंट

गौरतलब हो कि अप्रैल में, भारत सरकार ने घोषणा की कि वैक्सीनेशन में 1 मई से 18 से 44 वर्ष के लोगों के भी उपलब्ध होगी तब से हर नागरिक CoWIN और Aarogya Setu ऐप पर वैक्सीन के लिए अपनी स्लॉट बुक रहे है।

 

हालांकि, लोग लॉकडाउन जैसे प्रतिबंध, दूर के वैक्सीनेशन केंद्र, गाड़ी की सुविधा का न होना जैसे कारणों से वैक्सीन अपॉइंटमेंट को कैंसल करना चाहते है। तो आप बिलकुल अपनी वैक्सीन अपॉइंटमेंट को रद्द कर सकते है और जब सही समय मिले तब दुबारा टीके को बुक कर सकते हैं।

बता दें कि सरकार द्वारा डवलप किया CoWIN ऐप अब आपको अपनी वैक्सीन अपॉइंटमेंट को कैंसल करने की अनुमति भी देता है। इसके अलावा ऐप आपको अपनी सुविधा के अनुसार अपॉइंटमेंट को दुबारा बुक करने की भी अनुमति देता है।

How to Cancel Vaccine Appointment in Cowin App: CoWIN ऐप में वैक्सीन अपॉइंटमेंट कैंसल कैसे करें

तो यहां हमने नीचे CoWin ऐप पर वैक्सीन अपॉइंटमेंट को कैंसल कैसे कर सकते है उसका प्रोसेस बताया है, तो अगर आप भी अपना टीका रद्द करना चाहते है तो स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

Step 1: अपनी वैक्सीन अपॉइंटमेंट को रद्द करने के लिए, आपको अपना आरोग्य सेतु ऐप खोलना होगा और ऐप पर 'Vaccination' बटन ढूँढना होगा।

Step 2: एक बार जब आप 'Vaccination' बटन पर क्लिक करते हैं, तो यह Verification Process करवाएगा।

Step 3: आपको अपना CoWin रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालना होगा और फिर आपको एक OTP प्राप्त होगा।

Step 4: आपके द्वारा ओटीपी दर्ज करने के बाद, आपके बुक किए गए वैक्सीन अपॉइंटमेंट की एक लिस्ट ऐप स्क्रीन दिखाई देगी। ऐप में चार लोगों को बुक करने का ऑप्शन मिलता है।

Step 5: अब जिस व्यक्ति का वैक्सीन कैंसल करना है उसके नाम के दाईं ओर मौजूद 'X' बटन पर क्लिक करें और आपका वैक्सीन अपॉइंटमेंट कैंसल हो जाएगा।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Ever since the government has asked to get the vaccine for people above 18 years of age in India, people have a lot of questions. One of these is the question of whether the vaccine can be canceled after registering on the CoWIN app or not.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X