बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया में ब्लड के कलर को चेंज कैसे करें

|

बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया ने हाल ही में भारत में अर्ली एक्सेस को रिलीज किया था, मतलब अभी गेम की टेस्टिंग हो रही है। यह PUBG मोबाइल गेम का रिप्लेसमेंट है जिसे सितंबर 2020 में बैन कर दिया था। अभी Battleground Mobile India गेम में यूजर्स को ग्रीन कलर का ब्लड दिखता है।

बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया में ब्लड के कलर को चेंज कैसे करें

लेकिन आप इस गेम में ब्लड (खून) का कलर बदल सकते हैं, जी हाँ, बैटलग्राउंड मोबाइल में इस बार यह ऑप्शन दिया है जिसमें आप ब्लड का कलर बदल सकते हैं। चलिये हम जानते है कि आप अपने Battleground Mobile India के बीटा वर्जन में ब्लड का कलर कैसे चेंज कर सकते हैं।

बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया में ब्लड के कलर को चेंज कैसे करें

इससे पहले आपको यह भी बता दें कि प्लेयर्स केवल ग्रीन के अलावा ब्लू, ऑरेंज, पिंक कलर ही बदल सकते हैं। आप खून के कलर को रेड (लाल) को सेट नहीं कर सकते। चलिये नीचे स्टेप जानते है।

स्टेप 1: सबसे पहले अपने बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया (BGMI) गेम को ओपन करके लॉग इन करें।

स्टेप 2: अब इन्वेंट्री आइकन के बगल में निचले दाएं कोने पर स्थित 'Arrow' बटन पर टैप करें।

स्टेप 3: राइट साइडबार के अंदर स्थित 'Setting' के ऑप्शन पर टैप करें।

स्टेप 4: अब आपको 'Graphics' का टैब ओपन करना होगा।

स्टेप 5: इसके बाद Colorblind Mode ऑप्शन ढूँढने के लिए नीचे स्क्रॉल करें।

स्टेप 6: ऑप्शन को Normal पर सेट किया हुआ दिखाया जाएगा, जिसका मतलब यह है कि ब्लड का कलर ग्रीन सेट किया हुआ मिलेगा।

स्टेप 7: Tritanopia Mode को चुनने पर Blood का कलर को नारंगी हो जाएगा, Protanopia Mode को चुनने पर ब्लड का कलर ब्लू हो जाएगा, और Deuteranopia Mode चुनने पर खून का कलर पिंक यानि गुलाबी हो जाएगा। इस बार आप खून के कलर को लाल नहीं कर सकते हैं।

इसके अलावा यह भी बता दें कि जैसे ही ब्लड का कलर बदलेगा वैसे ही कुछ अन्य चीजों जैसे कि डेंजर ज़ोन, सर्कल, वॉल पेंट आदि का कलर भी चेंज हो जाएगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
How to change blood color in Battlegrounds Mobile India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X