Gmail Password को आसानी से कैसे बदलें और ज्यादा सुरक्षित बनएं...!

|

अक्सर हम लोग ऑफिस में पर्सनल यूज़ के लिए अपनी जीमेल का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में ज़रूरी है कि आप वक़्त वक़्त पर उसका पासवर्ड चेंज करते रहें क्योंकि सुरक्षा के लिहाज़ से ऐसा करना जरुरी होता है। और अगर आप अपने Gmail का पासवर्ड रिसेट करना चाहते हैं लेकिन आपको नहीं पता है कि जीमेल पासवर्ड को कैसे बदला जाता है तो आज इस आर्टिकल में जानेंगे जीमेल पासवर्ड को कैसे बदलें।

जीमेल के पासवर्ड को बनाएं स्ट्रॉग और रखे सुरक्षित

जीमेल के पासवर्ड को बनाएं स्ट्रॉग और रखे सुरक्षित

हमारी आपको सलाह है कि आप पासवर्ड के तौर पर स्पेशल कैरेक्टर जैसे कौमा, पर्सेन्ट साइट, अपर-केस लेटर्स, लोअर-केस लेटर्स और नंबर्स का इस्तेमाल करें ताकि आपके पासवर्ड स्ट्रांग रहे। अगर आप जीमेल का इस्तेमाल करते रहते हैं तो आपको इस चीज का ख्याल जरूर रखना चाहिए। चलिए अब जानते हैं कि मोबाइल या डेस्कटॉप पर जीमेल का पासवर्ड कैसे बदला जाता है।

मोबाइल पर जीमेल पासवर्ड बदलने का तरीका

मोबाइल पर जीमेल पासवर्ड बदलने का तरीका

स्टेप 1: सबसे पहले अपने फोन पर जीमेल ओपन करें। इसके बाद Settings में जाएं और अपनी ईमेल आईडी पर क्लिक करें।

स्टेप 2: अब आपको Manage your Google Account पर टैप करना है।

स्टेप 3: आपको सबसे ऊपर Security सेक्शन दिखाई देगा, यहां जाएं।

स्टेप 4: अब, Signing in to Google ऑप्शन में जाना होगा और Password पर टैप करें। इसके बाद आपको अपने अकाउंट में साइन इन करने को कहा जाएगा।

स्टेप 5: साइन इन करें। फिर नया पासवर्ड एंटर करें। इसके बाद Change Password पर क्लिक करें।

डेस्कटॉप पर जीमेल पासवर्ड बदलने का तरीका

डेस्कटॉप पर जीमेल पासवर्ड बदलने का तरीका

स्टेप 1: इसके लिए आपको अपने कंप्यूटर पर जीमेल ओपन करना होगा। अब अपनी प्रोफाइल पर क्लिक करें। यहां आपको अपने नाम के पहले अक्षर से गोल सा आइकॉन दिखाई देगा। इसपर क्लिक करें। इसके बाद Manage your Google account पर क्लिक करें।

स्टेप 2: अब Security सेक्शन में जाएं और Signing into Google ऑप्शन को सिलेक्ट करें।

स्टेप 3: इसके बाद Choose Password सिलेक्ट करें। इसके बाद साइन इन करें।

स्टेप 4: स्पेशल कैरेक्टर्स के साथ अपना नया पासवर्ड एंटर करें। अब बस Change Password सिलेक्ट करें। इस तरह आपका पासवर्ड चेंज हो जाएगा।

टेक टिप्स के बारे में जानिए

टेक टिप्स के बारे में जानिए

इस तरह के किसी भी टेक टिप्स या ट्रिक्स और नए स्मार्टफोन्स के बारे में पढ़ने और जानने के लिए आप हमारी वेबसाइट हिंदी गिज़बॉट के साथ जुड़ सकते हैं। आप हमारी वेबसाइड से जुड़कर टेक्नोलॉजी और खास तौर पर स्मार्टफोन की दुनिया से जुड़ी हर खबर की अपडेट ले सकते हैं। आप हमारे फेसबुक पेज को भी फॉलो करके सभी ख़बरों से अपडेट रह सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Often we use our Gmail for personal use in the office. In such a situation, it is important that you keep changing his password from time to time as it is necessary to do so for security. And if you want to reset your Gmail password but you do not know how to change Gmail password, then today in this article you will know how to change Gmail password.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X