ऐसे चेंज करें अपने इंस्टाग्राम का आइकॉन

|

सोशल मीडिया ऐप इंस्टाग्राम ने अपने 10 साल पूरे होने के मौके पर एक नया और खास फीचर दिया है। ये काफी दिलचस्प फीचर हैं जिसमें आप अपने इंस्टाग्राम ऐप का आइकॉन अपने फोन में चेंज कर सकते हैं।

 

हालांकि ये एक हिडेन फीचर है। जिसे आपको एक्टिवेट करना होगा। जिसके बाद आप साल 2010 से लेकर इंस्टा के अलग अलग लोगो के कस्टमाइज़ कर सकते हैं यानि खुद से डिजाइन कर सकते हैं।

 
ऐसे चेंज करें अपने इंस्टाग्राम का आइकॉन

कैसे बदलें इंस्टा का आइकॉन-

1) अपने फोन में इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करें।
2) अपने प्रोफाइल आइकॉन पर टैप करें।
3) यहां आपको टॉप राइट कॉर्नर में हैमबर्गर आइकॉन यानि तीन लाइन दिखाई देंगी, इस पर टैप करें।
4) अगर आपके पास आइफोन है तो आपको फोन के बॉटम में पॉप अप आएगा। यहां से सेटिंग्स पर जाएं।
5) वहीं, एंड्रॉयड यूज़र्स नीचे राइट में देखें और सेटिंग्स पर टैप करें।
6) सेटिंग्स पर जाकर स्क्रीन को लॉन्ग प्रेस करते हुए नीचे की तरफ ड्रैग करें। ध्यान रहें कि आपको नीचे तक पूरा ड्रैग करना है।
7) जैसे ही आप ड्रैग करेंगे तो आपको ऊपर की तरफ इमोजी दिखेंगी और साथ ही स्क्रीन ग्लिटर्स शो होंगे।
8) यहां आपको अलग अलग आइकॉन्स शो हो रहे होंगे। ऊपर स्क्रीन पर celebrate with us दिखाई देगा।

9) इन आइकॉन्स में क्लासिक 2, क्लासिक, ऑरिजनल, डार्क, लाइट, गोल्ड, प्राइड, सनलाइट, सनराइज़, ऑरोरा, वेरी डार्क और ट्वाइलाइट आइकॉन्स के ऑप्शन मिलेंगे।
10) आइकॉन चेंज होने के बाद इंस्टा पर आपको नया आइकॉन दिखाई देगा। एंड्रॉयड में आइकॉन चेंज होने के बाद आपको इस स्क्रीन पर प्लेस करने के लिए कहा जाएगा।

हो सकता है कि ये हिडेन फीचर कुछ ही समय के लिए हो और उसके बाद कंपनी इसे डिसेबल कर दें।

 
Best Mobiles in India

English summary
Instagram's latest update now lets you change the app's icon. On the occasion of its 10th anniversary, the popular social media platform has announced this new feature.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X