EPFO अकाउंट में अपनी नॉमिनी को बदलना चाहते हैं तो, यहाँ जानें स्टेप–बाय–स्टेप पूरा प्रोसेस

|

यदि आप भी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ/EPFO) के सदस्य हैं, तो आप अपने मौजूदा ईपीएफ नॉमिनी को बदल भी सकते हैं और ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट epfindia.gov.inपर जाकर ऑनलाइन एक नया नॉमिनेशन दाखिल कर सकते हैं। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि नया ईपीएफ नॉमिनेशन (EPF Nomination) पिछले नॉमिनेशन को ओवरराइड करेगा और ईपीएफओ द्वारा इसे अंतिम माना जाएगा।

EPFO अकाउंट में अपनी नॉमिनी को बदलना चाहते हैं तो, यहाँ जानें स्टेप–बाय–स्टेप पूरा प्रोसेस

आपको बता दें कि EPFO के सभी सदस्यों को पीएफ अकाउंट में ईपीएफ नॉमिनी की सुविधा प्रदान की जाती है ताकि मेम्बर्स के परिवार के सदस्यों की सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। तो अगर आप भी अपने EPF में नॉमिनी को बदलना चाहते हैं तो, हमने यहाँ नीचे डिटेल्स में प्रोसेस बताया है कि आप कैसे ऑनलाइन इसको बदल सकते हैं।

पीएफ अकाउंट होल्डर्स जब नई ईपीएफ नॉमिनी अपने EPF अकाउंट में जोड़ते हैं तो उसके लिए कुछ डाक्यूमेंट्स भी चाहिए होंगे जैसे सक्रिय और आधार से जुड़ा यूएएन, आधार कार्ड से जुड़ा एक मोबाइल नंबर, और फोटो और पते के साथ अपडेटेड मेम्बर प्रोफाइल।

नॉमिनी के लिए स्कैन की गई फोटो, आधार, बैंक खाता संख्या, IFSC कोड और पता आवश्यक है।

ईपीएफओ अकाउंट में ऑनलाइन ईपीएफ नॉमिनी कैसे बदलें

स्टेप 1: सबसे पहले किसी ब्राउजर में जाकर आपको ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट पर epfindia.gov.inपर जाना होगा।

स्टेप 2: इसके बाद 'Service' के ऑप्शन को सेलेक्ट करें और फिर 'For Employees' का ऑप्शन चुनें।

स्टेप 3: 'Member UAN/Online Service (OCS/OTP)' पर क्लिक करें।

स्टेप 4: फिर आपको अपने यूएएन और पासवर्ड के साथ लॉग इन करना होगा।

स्टेप 5: लॉग इन करने के बाद 'Manage Tab' में उपलब्ध 'E-Nomination' के ऑप्शन को चुनें।

स्टेप 6: इसके बाद स्क्रीन पर 'Provide Details' का एक टैब दिखाई देगा, 'Save' पर क्लिक करें।

स्टेप 7: फैमिली डिक्लेरेशन को अपडेट करने के लिए आपको 'Yes' पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 8: फिर 'Add Family Details' पर क्लिक करें। यहाँ आप देख सकते हैं कि आप एक से अधिक नॉमिनी जोड़ सकते हैं।

स्टेप 9: शेयर की कुल राशि डिक्लेयर करने के लिए 'Nomination Details' पर क्लिक करें। इसके बाद 'Save EPF Nomination' के ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 10: अब आखिर में आपको OTP जनरेट करने के लिए 'E-Sign' पर क्लिक करना होगा और आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा। उसको डालकर सबमिट कर दें और आपका काम हो जाएगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
How to Change Nominee in EPFO Account, Follow These Steps

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X