इंग्‍लिश से हिंदी में कैसे बदले नेटफ्लिक्स इंटरफेस?

|

नेटफ्लिक्‍स भारतीय यूजर्स के बीच काफी पॉपुलर हो चुका है, कंपनी आए दिन अपने इंटरफेज़ में कई बदलाव भी कर रही है। हाल ही में नेटफ्लिक्‍स में अपने ग्राहको के लिए हिंदी इंटरफेज़ का नया फीचर अपग्रेड किया है, इसकी मद्द से यूज़र अपनी पसंदीदा हिंदी भाषा का चुनाव करके अपने पसंदीदा इंडिएन और इंटरनेशनल फिल्‍म और सीरीज़ देख सकता है। नेटफ्लिक्‍स में हिंदी भाषा का अनुभव साइनअप से लेकर सर्च के साथ कलेक्‍शन और पेमेंट में भी लिया जा सकता है। इसके साथ मोबाइल, टीवी और वेब में भी हिंदी भाषा सलेक्‍ट की जा सकती है।

इंग्‍लिश से हिंदी में कैसे बदले नेटफ्लिक्स इंटरफेस?

हाल ही में WATConsult ने 'Digital, Diverse and Multilingual India' टाइटल वाली रिपोर्ट में कहा है दिसंबर 2020 तक कुल इंटरनेट यूज़र्स में 70% इंटरनेट का प्रयोग अपनी लोकल भाषा में करने लगेंगे।

तो चि‍लिए देखते हैं ि‍किस तरह से आप अपने नेटफ्लिक्‍स एकाउंट में हिंदी इंटरफेज़ इनेबल कर सकते हैं।

Step 1

Step 1

सबसे पहले ब्राउज़र में जाकर Netflix.com ओपेन करें और एकाउंट में लॉगइन करें ?

Step 2

Step 2

अपनी प्रोफाइल सलेक्‍ट करें और मैनेज़ प्रोफाइल आप्‍शन सलेक्‍ट करें ।

Step 3

Step 3

ड्रॉप डाउन मीनू में जाकर लैग्‍वेज़ पर क्‍लिक करें ।

Step 4

Step 4

अपनी प्रिफेंस भाषा को चुनें और अपने पसंदीदा प्रोग्राम का मज़ा लें।

नेटफ्लिक्स में एक एकाउंट से पांच प्रोफाइल सेट की जा सकती हैं और हर प्रोफाइल की भाषा अलग-अलग सेट की जा सकती है। अगर आप भारत के बाहर नेटफ्लिक्स यूज़ करते हैं तो चिंता की कोई बात नहीं वहां से भी आप अपने अकाउंट में हिंदी भाषा सलेक्‍ट कर सकते हैं।

अगर इस खबर को लेकर आपके मन में कोई सवाल है तो हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
The complete Netflix experience in Hindi, from sign up to search, rows, collections and payment, is available across all devices on mobile, TV and web.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X