हर रोज सुने नई आवाज : Google Assistant की आवाज कैसे करें चेंज, जाने जहां

|

गूगल असिस्टेंट जैसे वर्चुअल असिस्टेंट ने लाखों स्मार्ट डिवाइस यूजर्स के जीवन को आसान बना दिया है. उपयोगकर्ताओं को रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर (Robotic vacuum cleaner) को नियंत्रित करने से लेकर लाइट बंद करने तक, केवल अपनी आवाज के साथ कई कार्य करने में सक्षम बनाते हैं. जहां तक Google Assistant का सवाल है, हम आमतौर पर Google के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित स्मार्ट असिस्टेंट को सिंगल वॉयस स्टाइल में सुनते हैं. लेकिन अगर आप रोज एक ही आवाज सुनकर बोर हो गए हैं और गूगल असिस्टेंट की आवाज को मेकओवर देना चाहते हैं तो आप आसानी से कर सकते हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में.

Google Assistant की आवाज कैसे करें चेंज, जाने जहां

Hi Google

सबसे पहले, अपने एंड्रॉइड स्मार्टफोन पर Google सहायक को 'Hi Google' कहकर या अपने फोन के किनारे पर Google सहायक बटन दबाकर सक्रिय करें. इसके बाद आप अपने Google Assistant से आवाज बदलने को कहें. इसके बाद अपने स्मार्टफोन स्क्रीन पर दिखाई देने वाले मैनेज वॉयस सेटिंग्स बटन पर टैप करें. अब, प्रत्येक आवाज को सुनने के लिए वॉयस प्रीसेट में स्क्रॉल करें. जिसे आप उपयोग करना चाहते हैं उसे टैप करें.

Change Google Assistant voice on Android smartphone

सबसे पहले अपने एंड्राइड स्मार्टफोन में गूगल एप को ओपन करें. फिर ऐप के ऊपरी दाएं कोने में अपने प्रोफ़ाइल आइकन पर टैप करें. इसके बाद अब सेटिंग्स बटन पर टैप करें. इस स्क्रीन में गूगल असिस्टेंट को सेलेक्ट करें. All Settings सेक्शन में Assistant Voice & Sounds ऑप्शन पर टैप करें. फिर स्क्रॉल करें और प्रत्येक आवाज को सुनने के लिए वॉयस प्रीसेट पर टैप करें जिसका आप उपयोग करना चाहते हैं.

Google Assistant की आवाज कैसे करें चेंज, जाने जहां

Change Google Assistant voice on Smart Display

सबसे पहले अपने Google Assistant संचालित स्मार्ट डिस्प्ले पर Google Home ऐप खोलें. प्रदर्शन के ऊपरी दाएं कोने में, अपने प्रोफ़ाइल चित्र पर टैप करें. इसके बाद असिस्टेंट सेटिंग्स ऑप्शन पर टैप करें. अब All Settings सेक्शन में जाकर असिस्टेंट वॉयस ऑप्शन पर टैप करें. सभी उपलब्ध आवाज़ों में स्क्रॉल करें और उस आवाज़ का चयन करने के लिए टैप करें जिसका आप उपयोग करना चाहते हैं.

लेटेस्ट मोबाइल और टेक न्यूज, गैजेट्स रिव्यूज़ और टेलिकॉम न्‍यूज के लिए आप Gizbot Hindi को Facebook और Twitter पर फॉलो करें.

 
Best Mobiles in India

English summary
First, activate Google Assistant on your Android smartphone by saying 'Hi Google' or by pressing the Google Assistant button on the side of your phone. After this you ask your Google Assistant to change the voice. After that tap on the Manage Voice Settings button that appears on your smartphone screen.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X