How to Change UPI in Google Pay: इन स्टेप्स को फॉलो करके GPay में UPI ID को चेंज करें

|

UPI पेमेंट ऐप्स का आज लगभग हर युवा और यहाँ तक बुजुर्ग लोग भी इसका इस्तेमाल करते है। इन ऐप्स से मनी ट्रांसफर करना बहुत आसान हो गया है। वहीं एक ऐसा ही प्लेटफॉर्म है Google Pay जिसमें आपको अपना बैंक खाता जोड़ने की जरूरत पड़ती है और साथ ही UPI आईडी भी बनानी पड़ती है। आपका यूपीआई आईडी एक ऐसा पता है जो UPI पर आपकी पहचान करता है और आमतौर पर आपके बैंक का नाम भी होता है साथ में। साथ ही गूगल पे ऐप में आप अपनी UPI आईडी को कभी भी बदल सकते हैं।

 
How to Change UPI in Google Pay: इन स्टेप्स को फॉलो करके GPay में UPI ID को चेंज करें

तो आज हम आपको यहाँ यह बताने वाले है कि आप अपने GPay यानि Google Pay के ऐप में अपनी UPI Id को कैसे चेंज कर सकते है और इसके लिए क्या-क्या करना होगा।

 

लैपटॉप या PC पर WhatsApp Video Call कैसे करेंलैपटॉप या PC पर WhatsApp Video Call कैसे करें

How to Change UPI in Google Pay: इन स्टेप्स को फॉलो करके GPay में UPI ID को चेंज करें

नीचे हमने Google Pay में UPI आईडी को बदलने का स्टेप-बाय-स्टेप पूरा प्रोसेस बताया है कि आप कैसे बदल सकते है। इसके लिए सबसे पहले तो आप अपने GPay के ऐप को अपडेट कर लें। बाकी नीचे दिया प्रोसेस फॉलो करें।

स्टेप 1: सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन में Google Pay की ऐप्लिकेशन को ओपन करें।

क्या है आपका UAN नंबर, जानने के लिए करें इन आसान स्टेप्स को फॉलोक्या है आपका UAN नंबर, जानने के लिए करें इन आसान स्टेप्स को फॉलो

स्टेप 2: अब आपको सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी फ़ोटो पर टैप करना होगा।

स्टेप 3: अब आपको यहाँ पर Bank Account का ऑप्शन देखने को मिलेगा, उस पर क्लिक करें।

स्टेप 4: इसके बाद अब आपको यहाँ आपका बैंक अकाउंट ओपन करें।

स्टेप 5: फिर अब आगे आपको Manage UPI IDs के ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 6: यहाँ आपको आपके UPI आईडी मिलेंगे।

स्टेप 7: इसके बाद + के आइकॉन पर आपको प्रेस करना होगा।

स्टेप 8: अब यहाँ आपको अपने मोबाइल नंबर को वेरिफ़ाई कराना होगा।

स्टेप 9: वेरिफ़ाई होने के बाद आप एक नई यूपीआई आईडी को जोड़ सकेंगे।

उम्मीद करते है, आपका काम जरूर बन जाएगा। यदि आप चाहते है कि कुछ और How To आर्टिकल पढ़ें, तो आप यहाँ क्लिक करके पढ़ सकते है।

 
Best Mobiles in India

English summary
If you also want to change your UPI ID in Google Pay app, then we have given the complete process here.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X