Google Pay में UPI पिन भूल गए हैं, तो इन सरल स्टेप्स से अभी चेंज करें

|

Google Pay: जो लोग घर पर अपना वॉलेट भूलते रहते हैं, उनके लिए Google Pay जैसे UPI पेमेंट ऑप्शन्स बहुत बड़ा किरदार निभाते है। यह उन लोगों की भी मदद करता है जिनके पास कैश नहीं होता है या घर पर भूल जाते हैं। हालांकि, भुलक्कड़ कभी-कभी अपने पासवर्ड या यूपीआई पिन भी भूल सकते हैं जिसके बिना यूपीआई पेमेंट प्लेटफॉर्म पर ट्रांजेक्शन करना संभव नहीं है। ऐसे समय में कैश का होना बहुत काम आता है। लेकिन अगर आप UPI Pin को बदलना चाहते हैं तो यहाँ बदलने का ऑप्शन है।

Google Pay में UPI पिन भूल गए हैं, तो इन सरल स्टेप्स से अभी चेंज करें

Google Pay में UPI पिन को कैसे बदलें

जानकारी के लिए आपको बता दें कि गूगल नोट करता है कि यदि यूजर 3 से ज्यादा बार गलत UPI पिन डालता हैं, तो उन्हें अपना पिन रीसेट करना होगा या अपने अगले ट्रांजेक्शन के लिए 24 घंटे का इंतजार करना होगा। इस प्रकार इस दौरान यूजर्स पैसे भेज या प्राप्त नहीं कर सकते हैं। हालाँकि, यदि Google Pay (GPay) अपने यूपीआई पिन को आसानी से चेंज कर सकते हैं।

Google Pay ऐप पर अब खोल सकते हैं FD, यहाँ जानें पूरा प्रोसेसGoogle Pay ऐप पर अब खोल सकते हैं FD, यहाँ जानें पूरा प्रोसेस

ऐसे चेंज या अपडेट करें Google Pay में UPI पिन

गूगल पे के ऐप में यूपीआई पिन बदलना बहुत आसान प्रोसेस दिया गया है। हालांकि इसके लिए आपके पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना जरूरी है। Google Pay पर अपना UPI पिन बदलने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा:

स्टेप 1 - सबसे पहले Google Pay के ऐप को ओपन करें।

स्टेप 2 - अब सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी फ़ोटो पर टैप करें।

स्टेप 3 - अपने बैंक खाते पर टैप करें।

Google Maps में जल्द दिखेगी टोल की प्राइस, ऐसे बचा पाएंगे पैसेGoogle Maps में जल्द दिखेगी टोल की प्राइस, ऐसे बचा पाएंगे पैसे

स्टेप 4 - इसके बाद उस बैंक खाते का चयन करें जिसे आप संपादित यानि एडिट करना चाहते हैं।

स्टेप 5 - Forgot UPI Pin के ऑप्शन पर टैप करें।

स्टेप 6 - अब अपने डेबिट कार्ड नंबर के अंतिम 6 अंक और समाप्ति तारीख को एंटर करें।

स्टेप 7 - इसके बाद एक नया यूपीआई पिन बनाएं।

स्टेप 8 - SMS से मिले OTP को दर्ज करें।

इस प्रकार आप इन आसान से दिए गए स्टेप-बाई-स्टेप को फॉलो करके आसानी से अपने UPI पिन को चेंज कर सकते हैं या अपडेट कर सकते हैं।

Paytm के माध्यम से LIC प्रीमियम भुगतान कैसे करेंPaytm के माध्यम से LIC प्रीमियम भुगतान कैसे करें

Google Pay ऐप में पुराने बैंक अकाउंट को ऐसे हटाएँ

यदि आप अपने गूगल पे अकाउंट में अपने पुराने बैंक अकाउंट्स को हटाना चाहते हैं, तो नीचे हमने कुछ आसान स्टेप्स बताए है उसको फॉलो करके आप कभी भी हटा सकते हैं।

स्टेप 1 - सबसे पहले तो आपको अपने मोबाइल फोन में Google Pay के ऐप को ओपन करना होगा।

स्टेप 2 - इसके बाद ऐप में सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी फ़ोटो पर टैप करें।

स्टेप 3 - अब आपको बैंक अकाउंट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

गूगल पे से मोबाइल रिचार्ज कैसे करें, जानिए पूरा प्रोसेसगूगल पे से मोबाइल रिचार्ज कैसे करें, जानिए पूरा प्रोसेस

स्टेप 4 - फिर अब आपको उस अकाउंट पर टैप करना है जिसे आप डिलीट करना चाहते हैं।

स्टेप 5 - इसके बाद अब आपको दाईं ओर More या थ्री डॉट्स का ऑप्शन देखने को मिलेगा उस पर टैप करें।

स्टेप 6 - अब आपको Delete Account पर क्लिक करने की जरूरत पड़ेगी।

स्टेप 7 - ऐसा करते ही आपका यह बैंक अकाउंट गूगल पे में से डिलीट हो जाएगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Google Pay: For those who keep forgetting their wallet at home, UPI payment options like Google Pay play a big role.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X